Bihar: नाइट ड्यूटी से घर लौटते वक्त मौत का झटका, गुस्से में सड़क पर उतरे लोग, हाजीपुर-महनार मार्ग ठप
वैशाली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। रोज़गार से लौट रहे एक युवा की जान चली गई, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
विस्तार
वैशाली जिले के हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र से नाइट ड्यूटी कर घर लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर महिला दूध सेंटर के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से युवक की जान चली गई।
मृतक की पहचान प्रमोद सिंह के पुत्र संजीव कुमार (22) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, डंपर हाजीपुर की ओर से तेज गति में हाईवे होते हुए महनार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मधुरापुर महिला दूध सेंटर से करीब 200 मीटर आगे चल रहे एक बाइक सवार युवक को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे उतर गया और एक चाय की दुकान में जा घुसा।
हादसे के वक्त चाय दुकान के पास कई लोग बैठे हुए थे, जिन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि चाय दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान के बाहर खड़ी साइकिल, मोटरसाइकिल और कुर्सियां भी डंपर की चपेट में आकर पूरी तरह टूट गईं।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने डंपर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, मृत युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने मधुरापुर महिला दूध सेंटर के पास हाजीपुर–महनार सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आम लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को लेकर जा रही एंबुलेंस को भी आगे जाने नहीं दिया गया और उसे वापस लौटा दिया गया। इस दौरान लोगों का गुस्सा हाजीपुर–महनार मुख्य मार्ग के सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक के खिलाफ फूट पड़ा। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य चलने के बावजूद संवेदक की ओर से न तो चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही डायवर्जन की कोई व्यवस्था की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश और सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। हालांकि लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया। हालात को देखते हुए पुलिस लगातार मौके पर कैंप कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।