{"_id":"5c7b0de4bdec22271f34387c","slug":"nda-s-resolution-rally-today-in-patna-s-gandhi-maidan","type":"story","status":"publish","title_hn":"पटना के गांधी मैदान में एनडीए की ‘संकल्प रैली’ आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पटना के गांधी मैदान में एनडीए की ‘संकल्प रैली’ आज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आसिम खान
Updated Sun, 03 Mar 2019 04:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पटना के गांधी मैदान में रविवार को एनडीए की ‘संकल्प रैली’ होगी। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़े कर दिए गए हैं। पूरा पटना छावनी में तब्दील हो गया है। रैली को सफल बनाने के लिए एनडीए की तमाम पार्टियां जुट गई हैं।
Trending Videos
भाजपा व जदयू के बीच झंडे को लेकर शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है। यही वजह है कि पटना झंडों से पटा दिख रहा है। जदयू नेता ओम प्रकाश सेतु का कहना है कि बिहार में जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने विकास के लिए काम किया है। इससे उत्साहित होकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडा उठाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी माने तो संकल्प रैली में जदयू प्रमुख भूमिका निभाएगी। वहीं, भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि किसी भी पार्टी के लिए झंडा उसके सम्मान और आत्मविश्वास का प्रतीक होता है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता मानते हैं कि हमारा प्रतीक आगे है और हम उसके पीछे हैं।