{"_id":"64b61f46d80b7ca8190ede63","slug":"opposition-unity-meeting-jitan-ram-manjhi-targets-nitish-kumar-coordinator-of-opposition-parties-nda-meetin-2023-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Opposition Meeting : विपक्षी एकता के संयोजक नीतीश बने तो उन्हें चुनने वालों की सद्बुद्धि की दाद देंगे मांझी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Opposition Meeting : विपक्षी एकता के संयोजक नीतीश बने तो उन्हें चुनने वालों की सद्बुद्धि की दाद देंगे मांझी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 18 Jul 2023 10:42 AM IST
सार
NDA Meeting : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी और उनके आदेश पर सीएम की कुर्सी पाने-छोड़ने वाले जीतन राम मांझी ने एनडीए की मीटिंग से पहले विपक्षी एकता के लिए बेंगलुरु में हो रही बैठक पर बात की। उन्होंने नीतीश के संयोजक बनने पर बड़ी बात कह दी।
विज्ञापन
जीतन राम मांझी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
विपक्षी एकता की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने हमला बोला है। NDA की बैठक से पहले दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर उनको संयोजक बनाया जाता है कि तो उन्हें चुनने वालों के सद्बुद्धि की हम दाद देंगे। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा या नहीं विपक्ष का आंतरिक मामला है। नीतीश कुमार अपने घर में महान फेल्योर साबित हुए हैं।
Trending Videos
उल्टी गंगा बहाकर गया में गंगाजल लाना चाहते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चाहे भ्रष्टाचार का मामला हो या विकास का मामला हो। छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति मिलनी बंद कर दी गई। लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देना बंद हो गया। SC को 5 डिसमिल जमीन देने की बात थी लेकिन यह भी नहीं हुआ। 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को फ्री बिजली का वादा किया गया था, वह भी नहीं मिला। जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार उल्टी गंगा बहाकर गया में गंगाजल लाना चाहते हैं। वहां इतनी गंदगी फैली है कि कई बीमारियों के फैलने का डर है। इतना ही नहीं हमलोगों ने नए म्यूजियम का विरोध किया था लेकिन उन्होंने पुराने म्यूजियम के रहते हुए उन्होंने नया म्यूजियम बना दिया। 313 करोड़ की लागत से अंडरपास बनाया जा रहा है। आप यह फिजूलखर्ची कर रहे हैं। गरीब भूखे मर रहे हैं। उन्हें उचित पेंशन नहीं मिल रहा। अगल-बगल के राज्यों में हजार रुपया 1500 रुपया पेंशन दिया जाता है। यहां दो सो-चार सौ रुपया पेंशन मिल रहा है। इससे क्या होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर अपडेट हो रही है...