Bihar Accident: बख्तियारपुर फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार बुजुर्ग की मौत; पोता गंभीर
Bihar News: हादसा इतना भीषण था कि अर्जुन पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि केशव गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
विस्तार
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर सोमवार देर रात पूरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय अर्जुन पांडे, निवासी एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दरियापुर, के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अर्जुन पांडे बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के करनौती गांव में साले के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। समारोह के बाद वे अपने पोते केशव कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पूरा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
पढे़ं: भागलपुर में बरातियों से मारपीट और लूटपाट, छेड़खानी के विरोध में भड़का विवाद; दूल्हे ने भागकर बचाई जान
हादसा इतना भीषण था कि अर्जुन पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि केशव गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
परिजनों ने बताया कि अर्जुन पांडे धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और कटिहार के सीमापुरी स्थित शिव मंदिर में पुजारी के रूप में पूजा-पाठ करवाते थे। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए वह विशेष रूप से आए थे, लेकिन लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।