{"_id":"6924285f334eec34f2091027","slug":"bihar-news-girl-falls-from-apartment-roof-in-patna-police-investigating-murder-and-suicide-angles-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पटना में अपार्टमेंट की छत से गिरी लड़की, हत्या और सुसाइड के एंगल पर जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पटना में अपार्टमेंट की छत से गिरी लड़की, हत्या और सुसाइड के एंगल पर जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना सिटी
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:11 PM IST
सार
Patna Police: कदमकुआं थाना की पुलिस ने बताया कि छत से गिरने से लड़की की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
घटना के बाद नाला रोड में लगी भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के नाला रोड स्थित सुलक्षणा पंडित अपार्टमेंट में छत से गिरने से एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद लोग दो तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि लड़की ने आत्महत्या की है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़की को छत से फेंका गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी।
Trending Videos
सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नाला रोड स्थित बाटा शो रूम के बगल की एक गली में अपार्टमेंट से नाबालिग बच्ची का शव बरामद किया गया है। मृतका की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि घटनास्थल के निकट स्थित अपार्टमेंट की छत से बरामद एक चप्पल संभवतः लड़की का हो सकता है। इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कदमकुआं थाना की पुलिस ने बताया कि छत से गिरने से लड़की की मौत हुई है। हालांकि, आत्महत्या या किसी अन्य कारण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लड़की कहां की थी? क्यों छत से कूदी और क्या वह उसी अपार्टमेंट के किसी फ्लैट में रहती थी? इन सभी बिंदुओं गहन जांच जारी है।