सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar: CM Nitish Kumar will give shape to PM's Fit India vision in Bihar

Bihar: पीएम के फिट इंडिया विजन को बिहार में आकार देंगे CM नीतीश, 11 जिलों में नई जलापूर्ति योजनाओं की शुरुआत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 30 Sep 2025 03:45 PM IST
सार

Bihar News: विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न केवल प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूती देगी बल्कि पानी से फैलने वाली बीमारियों पर भी पूर्ण नियंत्रण स्थापित करेगी। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों की जनता भी स्वस्थ व साफ जीवन जी पाएगी।  

विज्ञापन
Bihar: CM Nitish Kumar will give shape to PM's Fit India vision in Bihar
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार। - फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में पेयजल की समस्या अब धीरे-धीरे अतीत बनने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया विजन को जमीन पर उतारने के लिए एक नई पहल की है। इस पहल के तहत राज्य के 11 जिलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की बड़ी योजनाओं की शुरुआत होने जा रही है। खास बात यह है कि इनमें वे इलाके भी शामिल हैं, जहां पानी में आर्सेनिक और फ्लोराइड की मात्रा लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य खतरा बनी हुई थी। शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने एक साथ 14 बहुउद्देशीय योजनाओं का शिलान्यास करने का निर्णय लिया है। 

Trending Videos


आर्सेनिक-फ्लोराइड प्रभावित जिलों को मिलेगा सुरक्षित पानी
वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्णिया और कटिहार जैसे उत्तर बिहार के जिले लंबे समय से दूषित भूजल की समस्या से जूझ रहे हैं। हाल ही में कराए गए सर्वेक्षण में इन जिलों के कई गांवों में पानी की गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित पाई गई। नीतीश सरकार ने इसे जनस्वास्थ्य से जुड़ी प्राथमिक चुनौती मानते हुए अब विशेष जलापूर्ति परियोजनाएं लागू करने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: बांका में चर्चित स्वर्ण व्यवसायी लूट-हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार; मुख्य शूटर और सहयोगी दबोचे गए

फिट इंडिया मूवमेंट को मिलेगा नया आयाम
इस योजना के तहत प्रभावित क्षेत्रों के घर-घर में पाइपलाइन से शुद्ध पेयजल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न केवल प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूती देगी बल्कि पानी से फैलने वाली बीमारियों पर भी पूर्ण नियंत्रण स्थापित करेगी। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों की जनता भी स्वस्थ व साफ जीवन जी पाएगी।   

20 वर्षों में मिली बड़ी उपलब्धि
2005 से पहले स्थिति यह थी कि 11 जिलों में आर्सेनिक की अधिकता के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा था। बीते दो दशकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस समस्या से लड़ने के लिए लगातार प्रयास किए। जल बोर्ड और जलापूर्ति शाखा के गठन से लेकर आधुनिक तकनीक के जरिए पानी को शुद्ध करने तक, कई कदम उठाए गए। अब नई योजनाओं की शुरुआत से ग्रामीणों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।

ग्रामीणों के लिए बनेगा वरदान
विशेषज्ञों के अनुसार, इन नई योजनाओं से लाखों-करोड़ों लोगों को सीधा फायदा होगा। स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक असर कम होंगे, बच्चों की कुपोषण संबंधी समस्याओं पर नियंत्रण होगा और ग्रामीणों को एक बेहतर और सुरक्षित जीवन जीने का मौका मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed