सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: BJP MP Ravi Shankar Prasad attacks Rahul Gandhi on Gen-G movement, Election Commission, SIR

Bihar Election: भाजपा सांसद ने बताया क्या है राहुल गांधी की फितरत?, जेन-जी आंदोलन को लेकर पूछे यह सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 19 Sep 2025 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी योजनाबद्ध तरीके से देश के लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। क्योंकि, जनता उन्हें वोट नहीं देती। वह मानते हैं कि प्रदेश और देश में राज करने का पट्टा उनके परिवार को मिला हुआ है।  

Bihar Election: BJP MP Ravi Shankar Prasad attacks Rahul Gandhi on Gen-G movement, Election Commission, SIR
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। सबसे पहले तो उन्होंने तंज कसते पूछा कि राहुल गांधी अब 55 वर्ष के हो चुके हैं, लेकिन सवाल यह है कि वे परिपक्व कब होंगे? वीर चंद पटेल रोड स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब देश को ज्ञान देते हैं, तो लोग प्रभावित नहीं बल्कि आतंकित हो जाते हैं।  वह देश के लोकतंत्र को धोखा दे रहे हैं। झूठ बोलना, गलत आरोप लगाना और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना अब उनकी फितरत बन चुकी है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र लोकलाज और जिम्मेदारी से चलता है, जोड़ने की प्रक्रिया से चलता है, तोड़ने की प्रक्रिया से नहीं। राहुल गांधी जितना बोलते हैं, उतना ही खुद को एक्सपोज करते हैं।

loader


‘राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता की गरिमा को किया धूमिल’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के पद की गरिमा को भी गिराया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस वालों, अपने नेता के लिए एक अच्छा शिक्षक रखो, जो उन्हें सिखा सके कि कब, क्या और कैसे बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा हाल ही में आलंद विधानसभा सीट को लेकर जो बातें कही गईं, वे झूठ पर आधारित हैं। "भाजपा वहां 2018 तक चुनाव जीतती रही, 2023 में कांग्रेस मात्र 248 वोटों से विजयी हुई। कर्नाटक हाईकोर्ट ने वहां पुनर्मतदान (री-पोलिंग) का आदेश दिया है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी को पढ़ाई में तेजस्वी यादव से भी बताया पीछे; क्या-क्या जड़े आरोप

‘अपनी ही सरकार से सवाल करें राहुल गांधी’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी ही पार्टी की कर्नाटक सरकार से सवाल पूछना चाहिए। 2023 से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और सीआईडी भी उसी सरकार के अधीन कार्य कर रही है। चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी के आरोपों को नकारते हुए स्पष्ट कहा है कि कुछ शिकायतें मिली थीं, जिन पर 2023 में एफआईआर दर्ज कराई गई और मामले की जांच सीआईडी कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन नाम नहीं काटे जाते हैं। अब राहुल गांधी 2025 में उसी मामले को उठाकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कई समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को भी दिखाया। 

‘क्या जेन-जी आंदोलन के नाम पर अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल?’
‎रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी 2014, 2019 और 2024 के चुनाव को फर्जी बता रहे हैं। राहुल गांधी देश के मतदाताओं के विवेक का अपमान करना बंद करें। राहुल गांधी को उनकी ही करनी के कारण वोट नहीं मिलता है। राहुल गांधी चुनाव आयोग, संसद, अदालत, मीडिया यानी सारी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट का हवाला देते हुए सवाल पूछा कि क्या राहुल गांधी जेन-जी आंदोलन के नाम पर अराजकता फैलाना चाहते हैं? वह इसके नाम पर हिंसा और अराजकता को बढ़ावा दे रहे हैं? क्या उनका इको-सिस्टम उन्हीं के इशारों पर काम करता है। क्या वह देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं? उन्हें इन सब सवालों का जवा देना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed