Bihar News: 36 साल से सेवा दे रहे होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
Bihar News: दिनेश पांडे ने वर्ष 1989 में होमगार्ड सेवा ज्वाइन की थी और करीब 36 साल से लगातार सेवा दे रहे थे। पिछले चार माह से वह दुर्गावती थाने में ड्यूटी कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

विस्तार
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना में तैनात होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। आनन-फानन में जवान को दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान दिनेश पांडे (55 वर्ष), पिता राजेंद्र पांडे, निवासी लहूरबारी थाना मोहनिया, जिला कैमूर के रूप में हुई है। वह वर्तमान में भभुआ के अखलासपुर स्थित अपने ससुराल में रहते थे। रिश्तेदारों ने बताया कि उनकी कोई संतान नहीं थी।
पढ़ें: 'Gen-Z लोकतंत्र बचाएंगे' राहुल गांधी के बयान पर मंगल पांडेय ने कसा तंज, कहा- अटपटा और अनुचित
जानकारी के अनुसार, दिनेश पांडे ने वर्ष 1989 में होमगार्ड सेवा ज्वाइन की थी और करीब 36 साल से लगातार सेवा दे रहे थे। पिछले चार माह से वह दुर्गावती थाने में ड्यूटी कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना मिलने पर परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और शव देखते हीं रो-रोकर बेहाल हो गए। दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता सिन्हा ने बताया कि जवान को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।