सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Elections: Congress did not give ticket to Bhagirath Manjhi, son of Dashrath Manjhi: Rahul Gandhi

Bihar Election: ‘माउंटेन मैन’ के बेटे ने कहा- राहुल गांधी से आश्वासन के बावजूद नहीं मिला कांग्रेस का टिकट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 22 Oct 2025 08:17 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेता अपना विरोध जाता रहे हैं। अब ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैंने ऐसा सोचा भी नहीं था। आइए जानते हैं उन्होंने और क्या क्या बातें कहीं...

Bihar Elections: Congress did not give ticket to Bhagirath Manjhi, son of Dashrath Manjhi: Rahul Gandhi
छह जून को भागीरथ मांझी से मिलने आए थे राहुल गांधी। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे और कांग्रेस नेता भगीरथ मांझी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। वह इस उम्मीद में थे कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी। कारण था कि राहुल गांधी ने खुद उनसे मुलाकात की थी। लेकिन, अब भागीरथ मांझी का टिकट कट गया है। इस मामले पर भागीरथ मांझी ने कहा कि मैं दिल्ली में चार दिन तक रुका रहा, लेकिन टिकट नहीं मिला। मैंने सारे कागज जमा किए थे। मैंने राहुल गांधी जी से टिकट मांगा था, उन्होंने कहा था कि टिकट मिलेगा। मुझे पूरा भरोसा था कि टिकट मिलेगा। सबको टिकट मिल गया, लेकिन हमें नहीं मिला। मैं दिल्ली में चार दिन तक रुका रहा, पर राहुल गांधी जी से मुलाकात भी नहीं हो पाई। यह दुखद है। 

Trending Videos


भागीरथ मांझी ने कहा कि दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय वहां के नेताओं ने बताया कि टिकट मिलेगा। शीट शेयरिंग में अगर गया जिले के बाराचट्टी सुरक्षित विधानसभा सीट आयेगी तो भागीरथ मांझी को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया जाएगा। इसके बाद बताया गया कि यह सीट राजद के खाते में चली गई। मैं चार दिनों तक दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में रहा। इस दौरान हर दिन आश्वाशन मिलता रहा। लेकिन, टिकट नहीं मिला। मांझी ने कहा कि राहुल गांधी से पटना में मुलाकात के दौरान टिकट की बात हुई थी। राहुल गांधी ने भी पूछा था कि चुनाव लड़ेंगे क्या? मुझे कांग्रेस की ओर से बुलाया गया था तभी मैं दिल्ली गया था। राहुल गांधी आए भी तो मीटिंग में बैठ गए। लेकिन, मुझसे मुलाकात नहीं की। मैं निराश होकर दिल्ली से वापस लौट गया। कांग्रेस के आश्वासन के बाद मैंने बाराचट्टी से चुनाव लड़ने का मन बनाया था। राहुल गांधी का अगर ध्यान होता तो टिकट मिल जाता। लेकिन, उन्होंने सही नहीं किया। हमलोगों को ठगने का काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मांझी के दामाद बोले- मांझी समाज को ठगने का काम करते हैं
इधर, भागीरथ मांझी के दामाद ने मिथुन मांझी ने मंगलवार को कहा कि सारे राजनीतिक दल और  राजनीति पार्टी के नेताओं को चुनाव के समय महादलित की याद आती है। धरना प्रदर्शन सभा से लेकर राजनीतिक दलों का झोला से लेकर झंडा तक महादलित परिवार के लोग ढोते हैं। वह मांझी समाज को ठगने का काम करते हैं। भाकपा माले में भी किसी महादलित को टिकट नहीं मिला है। जब भाकपा माले द्वारा घेराव करने की बात आती है तो मांझी समाज के लोग ही रहते हैं। मांझी समाज को सब लोग झोला थमाकर और बनडमरू बनाकर रखते हैं। चुनाव की रैली में भी मांझी समाज का उपयोग करेंगे। सभा में जाने के लिए राजनीतिक पार्टी के लोग बस भेजते हैं। लालच मिलता है। सिर्फ वोट का इस्तेमाल करते हैं। कहा कि अगर विधानसभा टिकट नहीं मिला तो राहुल गांधी से आग्रह किया है कि एमएलसी ही बनाकर दशरथ मांझी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। जदयू की सदस्यता पूर्व से है।

छह जून को भागीरथ मांझी के घर गए थे राहुल गांधी

बता दें कि छह जून 2025 को कांग्रेस में नंबर एक की हैसियत वाले राहुल गांधी ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उन्हें पक्का मकान देने का भी दावा किया गया। इसके बाद ही चर्चा उठी कि भागीरथ मांझी को कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। माउंटेन मैन के पुत्र भागीरथ मांझी ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में सभी लोगों ने आशा दिलाया कि टिकट मिलेगा। अब सीट का बंटवारा हो गया। टिकट नहीं मिला। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed