Bihar News : जनसुराज प्रत्याशी डॉ. विजय गुप्ता के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे प्रत्याशी
भोजपुर जिले में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर विजय गुप्ता के काफिले पर पिरौटा गांव के पास हमला किया गया। एक युवक ने उनके कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर चढ़कर गाली-गलौज की और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।

विस्तार
भोजपुर जिले में चुनावी माहौल के बीच सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर विजय गुप्ता के काफिले पर हमला कर दिया गया। यह घटना पिरौटा गांव के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर विजय गुप्ता चुनाव प्रचार अभियान से लौट रहे थे, तभी अचानक एक युवक ने उनके कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर चढ़कर गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी शुरू कर दी।

घटना के समय डॉक्टर विजय गुप्ता दूसरी गाड़ी में मौजूद थे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं पहुंची। हालांकि, हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने काफी मशक्कत के बाद हमलावर युवक को काफिले से हटाया। इस दौरान उसने राजनीतिक दल का नाम लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: Bihar Election: ‘माउंटेन मैन’ के बेटे ने कहा- राहुल गांधी ने आश्वासन के बावजूद नहीं मिला कांग्रेस का टिकट
घटना के बाद डॉ. विजय गुप्ता ने इसे एक “सोची-समझी साजिश” बताया। उन्होंने कहा कि, “हम जनता के बीच विकास और जनहित के मुद्दों पर बात कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग लोकतंत्र को हिंसक रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। यह हमला हमारी आवाज को दबाने की कोशिश है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।” इस घटना के बाद क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी और तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं।