Live
Bihar Election News Live: क्या सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में है विवाद? तेजस्वी यादव ने दिया जवाब
Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का रण सज चुका है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा।
लाइव अपडेट
Bihar Election 2025 Live Update: प्रशांत किशोर ने किया बिहार में चुनाव प्रचार का आखिरी चरण शुरू करने का ऐलान
सोनपुर, सारण में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि अब चुनाव प्रचार का अंतिम दौर शुरू हो गया है। वे 11 तारीख तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जाकर पिछले 3 साल में किए गए कामों की जानकारी लोगों को देंगे और उनसे अपील करेंगे कि उसी आधार पर वोट दें। उनका कहना है कि ऐसा करने से ही बिहार में सुधार संभव होगा।Bihar Election 2025 Live Update: जदयू नेता संजय कुमार झा ने साधा निशाना
जदयू नेता संजय कुमार झा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जिस नेता की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ही झूठ से होती है, और जिसका इतिहास नौकरी के बदले जमीन लेने का रहा हो, उस पर बिहार की जनता अब भरोसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी जा चुकी है। बाकी बची महिलाओं को भी यह राशि जल्द मिल जाएगी।संजय झा ने साफ किया कि यह रकम आर्थिक सहायता है, उधार या कर्ज नहीं। रोजगार शुरू करने के बाद, महिलाओं के काम का मूल्यांकन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद भी दी जाएगी।
Bihar Election 2025 Live Update: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने महागठबंधन घटक दलों द्वारा साझा प्रेस वार्ता करने पर कहा, " इन लोगों का गठबंधन नेचुरल नहीं है, हम लगातार कह रहे थे। एक-एक सीट पर महागठबंधन के तीन-तीन घटक दल चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी आपसी सहमति नहीं बन पा रही है... इस बात से समझा जा सकता है कि ये केवल और केवल अपने बारे में सोचने वाले लोग हैं। ये बिहार की जनता के बारे में सोचने वाले लोग नहीं है। "Bihar Election 2025 Live Update: सीटों के बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा, "कोई विवाद नहीं है। आपको कल सभी जवाब मिल जाएंगे।"Bihar Election 2025 Live Update: JMM नेता मनोज पांडे का बड़ा बयान
JMM नेता मनोज पांडे ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की साझा प्रेस वार्ता में उनकी पार्टी की भावनाओं को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने पटना में आयोजित प्रेस वार्ता पर टिप्पणी करते हुए कहा, "जब हम चुनाव से बाहर हो गए तो बिहार में गठबंधन में भी हमें वह स्थान नहीं दिया गया, जिसके हम हकदार थे। चुनाव लड़ रहे लोगों की प्रेस वार्ता होगी, लेकिन JMM की पीड़ा कहीं नजर नहीं आई। हमारी भावनाएं आहत हुईं। जितना बड़ा दिल हेमंत सोरेन ने दिखाया, उतना बिहार के नेताओं में नहीं दिखाई दिया। मैं इसे नाइंसाफी कहता हूँ।"
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कही ये बात
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “जिस तरह से महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा किया और उम्मीदवार चुने, बिहार के मतदाता अब इसे ‘महा-लठबंधन’ के नाम से जानते हैं। जो दल सीटों का बंटवारा नहीं कर सकता, वह सरकार भी नहीं चला सकता।” उन्होंने आगे कहा, “मतदाता ने इनके चेहरों को पहचान लिया है। आज JMM कहां है? बहुत सारे गठबंधन दल कह रहे हैं कि वे मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता कर रहे हैं, तो बताएं कि चुनाव में मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता क्या है?”Bihar Election 2025 Live Update: दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने जताई नाराजगी
बिहार चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस की टिकट सूची जारी होने के बाद 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने नाराज़गी जताई है। भागीरथ मांझी ने बताया, “मैं दिल्ली में चार दिन तक रहा, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला। मैंने सारे जरूरी कागज जमा किए थे और राहुल गांधी से टिकट की मांग भी की थी। उन्होंने कहा था कि टिकट मिलेगा, इसलिए मुझे उम्मीद थी। लेकिन सभी को टिकट मिल गया, बस मुझे नहीं मिला। चार दिन दिल्ली में रहा, लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात भी नहीं हो पाई।”