Hardoi Fire: मोबाइल दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 20 लाख का माल जलकर राख, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू
Hardoi News: मिर्चाराम वाली गली में दीपावली की रात शॉर्ट सर्किट से एक मोबाइल दुकान में भीषण आग लग गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

विस्तार
हरदोई जिले में दिवाली की रात मोबाइल की बंद दुकान में आग लग गई। सकरी गली में दुकान होने के कारण आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। एक घंटे की कवायद के बाद आग को काबू में किया जा सका। दुकान मालिक का दावा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। शहर के नबीपुरवा निवासी हिमांशु सिंह की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान मिर्चाराम वाली गली में है।

पड़ोस में उनके चाचा अंकित सिंह की भी मोबाइल की दुकान है। हिमांशु सिंह के मुताबिक, सोमवार की शाम 6:30 बजे पूजा करने के बाद वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। कुछ देर बाद अंकित और उनके पड़ोसी दुकानदार ललित सिंह को हिमांशु की दुकान के अंदर से धुआंं आता दिखाई दिया। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। इसी बीच अंकित और हिमांशू ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
बीस लाख रुपये का सामान जला
मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी राहत वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन अधिकारी शिवराम सिंह का दावा है कि लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया गया। हिमांशू का दावा है कि आग से बीस लाख रुपये का सामान जल गया। इसमें नए पुराने मोबाइल फोन, डिस्प्ले, टेंपर्ड ग्लास, चार्जर, डाटा केबिल, एलसीडी, सीएमडी मशीन, प्लाटर स्कोप, फोल्डर मशीन आदि शामिल हैं।
दिए की रोशनी को समझा आग, मची अफरा तफरी
हिमांशु की दुकान से दो दुकान छोड़कर एक मोबाइल की दुकान है। यहां बंद दुकान से दिए की रोशनी बाहर आ रही थी। वहां मौजूद लोग समझे कि इस दुकान में भी आग लगी है। वहां से लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने दुकान खुलवाई। देखने पर मालूम चला कि दियों की रोशनी बाहर आ रही थी। इसके बाद दियों को बुझा कर दुकान बंद कराई गई।