सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Jalaun Two bodies found lying in canal along with bike could not be identified accident happened late at night

UP: नहर में बाइक समेत पड़े मिले दो शव, नहीं हो सकी शिनाख्त…आशंका- देर रात हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 22 Oct 2025 06:54 AM IST
विज्ञापन
सार

Jalaun News: नारायणपुरा माइनर नहर में मंगलवार दोपहर बाइक समेत दो अज्ञात युवकों के शव पड़े मिले। पुलिस की आशंका है कि दीपावली की रात बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे डूबने से उनकी मौत हुई।

Jalaun Two bodies found lying in canal along with bike could not be identified accident happened late at night
नहर से निकाले गए दो अज्ञात शव और एक बाइक - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालौन कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्राम नारायणपुरा माइनर नहर में दो युवकों के शव बाइक सहित मिले। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने नहर में एक युवक का शव उतराता हुआ देखा।

Trending Videos

उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी पुलिस बल के साथ नहर किनारे पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसी दौरान कुछ दूरी पर एक और युवक का शव दिखाई दिया, जिसे भी बाहर निकाल लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

अनियंत्रित होकर नहर में गिरी होगी बाइक
पुलिस ने नहर से एक बाइक भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार देर रात, दीपावली के अवसर पर दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

नहीं हो सकीं शवों की शिनाख्त
नहर की गहराई अधिक होने के कारण दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत डूबने से हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, हालांकि देर शाम तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने दीपावली के बाद पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा फैला दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed