UP: नहर में बाइक समेत पड़े मिले दो शव, नहीं हो सकी शिनाख्त…आशंका- देर रात हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
Jalaun News: नारायणपुरा माइनर नहर में मंगलवार दोपहर बाइक समेत दो अज्ञात युवकों के शव पड़े मिले। पुलिस की आशंका है कि दीपावली की रात बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे डूबने से उनकी मौत हुई।

विस्तार
जालौन कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्राम नारायणपुरा माइनर नहर में दो युवकों के शव बाइक सहित मिले। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने नहर में एक युवक का शव उतराता हुआ देखा।

उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी पुलिस बल के साथ नहर किनारे पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसी दौरान कुछ दूरी पर एक और युवक का शव दिखाई दिया, जिसे भी बाहर निकाल लिया गया।
अनियंत्रित होकर नहर में गिरी होगी बाइक
पुलिस ने नहर से एक बाइक भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार देर रात, दीपावली के अवसर पर दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
नहीं हो सकीं शवों की शिनाख्त
नहर की गहराई अधिक होने के कारण दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत डूबने से हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, हालांकि देर शाम तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने दीपावली के बाद पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा फैला दिया है।