{"_id":"68f8d2ba0cb904f8f304fe5c","slug":"etawah-humanity-shamed-at-district-hospital-family-members-carried-a-sick-young-woman-on-their-shoulders-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: जिला अस्पताल में मानवता हुई शर्मसार, बीमार युवती को कंधे पर लादकर ले गए परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: जिला अस्पताल में मानवता हुई शर्मसार, बीमार युवती को कंधे पर लादकर ले गए परिजन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:26 PM IST
विज्ञापन

कंधे पर उठाकर युवती को ले जाते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
इटावा में जिला अस्पताल में बुधवार को मानवता उस वक्त शर्मशार हो गई जब एक बीमार युवती को इलाज के बाद स्ट्रेचर न मिलने पर परिजनों ने कंधे पर उठाकर अस्पताल के गेट तक पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बसरेहर क्षेत्र से एक बीमार युवती को परिजन बुधवार दोपहर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती करने की सलाह दी। लेकिन अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने के कारण परिजनों को उसे कंधे पर उठाकर गेट तक ले जाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने इस दर्दनाक दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात कही है। लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल में अक्सर मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के लिए भटकना पड़ता है, लेकिन इस बार हालात ने सरकारी व्यवस्थाओं की सच्चाई उजागर कर दी।