{"_id":"68f8ca61f2ac77f9ab0696d9","slug":"kanpur-son-in-law-had-his-father-in-law-murdered-by-paying-a-contract-of-rs-6-lakh-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: दामाद ने छह लाख की सुपारी देकर सामने कराई थी ससुर की हत्या, पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर था परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: दामाद ने छह लाख की सुपारी देकर सामने कराई थी ससुर की हत्या, पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर था परेशान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 22 Oct 2025 05:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: जेके कैंसर अस्पताल परिसर में औरैया के तीमारदार की चाकू से गोदकर हत्या हुई थी। चाकू के वार से शरीर पर 19 से ज्यादा निशान मिले।
पकड़ा गया हत्यारोपी दामाद मोहित सिंह तोमर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
औरैया के बहादुरपुर गांव निवासी तीमारदार राजकुमार सिंह राजावत की हत्या उन्हीं के दामाद मोहित सिंह तोमर ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर जेके कैंसर अस्पताल परिसर में कराई थी। आरोपी दामाद ने पुलिस को हत्या करवाने के पीछे का कारण अपनी पत्नी नम्रता के तीन लोगों से अवैध संबंध होना बताया। पुलिस ने साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दामाद को गिरफ्तार किया उसने पूरा सच कबूल लिया। पुलिस फरार दो सुपारी किलर की तलाश में है।
मूलरूप से औरैया के थाना सहारा के बहादुरपुर निवासी किसान राजकुमार आठ अगस्त से मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल में पत्नी अनीता देवी का इलाज करा रहे थे। परिवार में बेटी नम्रता और बेटा विशाल है। बेटी नम्रता की औरैया के बिधूना में ससुराल है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात राजकुमार पत्नी को अस्पताल में छोड़कर निकले फिर नहीं लौटे। भांजे शिवभान ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। स्वरूपनगर पुलिस को रविवार सुबह जेके कैंसर अस्पताल परिसर में राजकुमार का रक्तरंजित शव मिला था।
सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो राजकुमार का दामाद मोहित सिंह उनके साथ नजर आया। मोहित को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि 11 साल पहले नम्रता से शादी हुई थी। आरोप है कि पत्नी के अवैध संबंध हैं। इसकी शिकायत राजकुमार से करने पर वह उल्टा उसे ही जेल भिजवाने की धमकी देते थे। 22 जून को ससुर उसके घर से गहने उठा ले गए थे।
इसके बाद हत्या की साजिश रची। बिधूना के ऋषभ को छह लाख की सुपारी दी। वारदात के दिन मोहित सुपारी किलर ऋषभ व उसके एक अन्य साथी के साथ जेके कैंसर अस्पताल परिसर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मोहित दूर खड़ा हो गया। ऋषभ और उसके साथी ने ससुर का गला रस्सी से गला घोंटने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस फरार भाड़े के हत्यारों की तलाश में जुटी है।पुलिस के अनुसार राजकुमार की हत्या के बाद मोहित अपनी पत्नी नम्रता की भी कार से कुचलवाकर हत्या करवाने की साजिश रच चुका था।
Trending Videos
मूलरूप से औरैया के थाना सहारा के बहादुरपुर निवासी किसान राजकुमार आठ अगस्त से मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल में पत्नी अनीता देवी का इलाज करा रहे थे। परिवार में बेटी नम्रता और बेटा विशाल है। बेटी नम्रता की औरैया के बिधूना में ससुराल है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात राजकुमार पत्नी को अस्पताल में छोड़कर निकले फिर नहीं लौटे। भांजे शिवभान ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। स्वरूपनगर पुलिस को रविवार सुबह जेके कैंसर अस्पताल परिसर में राजकुमार का रक्तरंजित शव मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो राजकुमार का दामाद मोहित सिंह उनके साथ नजर आया। मोहित को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि 11 साल पहले नम्रता से शादी हुई थी। आरोप है कि पत्नी के अवैध संबंध हैं। इसकी शिकायत राजकुमार से करने पर वह उल्टा उसे ही जेल भिजवाने की धमकी देते थे। 22 जून को ससुर उसके घर से गहने उठा ले गए थे।
इसके बाद हत्या की साजिश रची। बिधूना के ऋषभ को छह लाख की सुपारी दी। वारदात के दिन मोहित सुपारी किलर ऋषभ व उसके एक अन्य साथी के साथ जेके कैंसर अस्पताल परिसर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मोहित दूर खड़ा हो गया। ऋषभ और उसके साथी ने ससुर का गला रस्सी से गला घोंटने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस फरार भाड़े के हत्यारों की तलाश में जुटी है।पुलिस के अनुसार राजकुमार की हत्या के बाद मोहित अपनी पत्नी नम्रता की भी कार से कुचलवाकर हत्या करवाने की साजिश रच चुका था।
पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर दामाद ने ससुर की दो युवकों को सुपारी देकर हत्या कराई थी। मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। -श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल
