{"_id":"68f8c8a8c0a1b871020ed3b1","slug":"student-was-died-and-his-uncle-and-cousin-were-injured-after-being-hit-by-a-speeding-tractor-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से नौवीं के छात्र की मौत, चाचा और चचेरा भाई घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से नौवीं के छात्र की मौत, चाचा और चचेरा भाई घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 22 Oct 2025 05:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: महाराजपुर थानाक्षेत्र के तिलसहरी मोड़ पर हादसा हुआ। हादसे में नौवीं के छात्र की मौत हो गई जबकि चाचा और चचेरा भाई घायल हो गए।
अभिषेक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाराजपुर थानाक्षेत्र में दीपावली के दिन घरेलू सामान व पूजन सामग्री खरीदकर लौट रहे बाइक सवार चाचा और चचेरे भाइयों की उलटी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि चाचा और भतीजा घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घायलों को सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया है।
महाराजपुर के ग्राम सुभौली निवासी चंद्रभान यादव किसान हैं। उनका इकलौता बेटा अभिषेक बाबा (18) विश्वनाथ इंटर कॉलेज से नौवीं का छात्र था। सोमवार देर शाम अभिषेक अपने चचेरे भाई राज और चाचा शैलेंद्र के साथ बाइक से दीपावली पूजन सामग्री और सब्जी खरीदने के लिए छतमरा जा रहे थे। खरीदारी कर वह लोग घर लौट रहे थे। बाइक चाचा शैलेंद्र चला रहे थे। तभी तिलसहरी की ओर से उलटी दिशा में आ रहे नशे में धुत ट्रैक्टर चालक से बाइक में टक्कर लग गई। किसी तरह चाचा शैलेंद्र ने कूदकर जान बचाई जबकि अभिषेक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हाे गई। जबकि चाचा शैलेंद्र और चचेरा भाई राज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे देख जब तक राहगीर चालक को पकड़ते वह ट्रैक्टर छोड़ मौके से भाग निकला।
Trending Videos
महाराजपुर के ग्राम सुभौली निवासी चंद्रभान यादव किसान हैं। उनका इकलौता बेटा अभिषेक बाबा (18) विश्वनाथ इंटर कॉलेज से नौवीं का छात्र था। सोमवार देर शाम अभिषेक अपने चचेरे भाई राज और चाचा शैलेंद्र के साथ बाइक से दीपावली पूजन सामग्री और सब्जी खरीदने के लिए छतमरा जा रहे थे। खरीदारी कर वह लोग घर लौट रहे थे। बाइक चाचा शैलेंद्र चला रहे थे। तभी तिलसहरी की ओर से उलटी दिशा में आ रहे नशे में धुत ट्रैक्टर चालक से बाइक में टक्कर लग गई। किसी तरह चाचा शैलेंद्र ने कूदकर जान बचाई जबकि अभिषेक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हाे गई। जबकि चाचा शैलेंद्र और चचेरा भाई राज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे देख जब तक राहगीर चालक को पकड़ते वह ट्रैक्टर छोड़ मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
गमगीन परिजन
- फोटो : अमर उजाला
त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं
युवक की मां नीतू और बहन अंजली, आकांक्षा, खुशी और सिब्बो बिलख पड़ीं। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जा रही है। परिजनों ककी तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर की जा रही है।
युवक की मां नीतू और बहन अंजली, आकांक्षा, खुशी और सिब्बो बिलख पड़ीं। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जा रही है। परिजनों ककी तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर की जा रही है।
