{"_id":"68f8afa3550b512b2a0b0ca7","slug":"bareilly-to-mumbai-and-bengaluru-flights-will-cost-three-times-more-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वापसी का सफर महंगा: बरेली से मुंबई की फ्लाइट का किराया 17 हजार के पार, बंगलूरू की उड़ान भी तीन गुना महंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वापसी का सफर महंगा: बरेली से मुंबई की फ्लाइट का किराया 17 हजार के पार, बंगलूरू की उड़ान भी तीन गुना महंगी
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 22 Oct 2025 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली से मुंबई और बंगलूरू की फ्लाइट का किराया तीन गुना तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में त्योहार के बाद फ्लाइट से वापसी का सफर महंगा हो गया है।

बरेली हवाई अड्डा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में दिवाली घर पर मनाने के बाद मुंबई और बंगलूरू वापस लौटने के लिए फिर लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। एडवांस बुकिंग के चलते करीब 80 फीसदी से ज्यादा सीटें बुक हो चुकी हैं। शेष सीटों के लिए अब तीन गुना तक किराया देना होगा। 25 अक्तूबर तक की सभी सीट एडवांस बुक हैं।

Trending Videos
एयरलाइंस प्रतिनिधि साकेत के मुताबिक त्योहारों पर जिनकी आवागमन की तारीख तय होती है, वे लोग एडवांस बुकिंग कराते हैं। जिससे सीट बुक कराने के लिए उन्हें सामान्य दर यानी 5500 से सात हजार रुपये अदा करने पड़ते हैं। 180 सीटर फ्लाइट की 50 फीसदी से ज्यादा सीट बुक होने के बाद फ्लेक्सी फेयर के तहत कीमत में उछाल शुरू होता है। दो से तीन गुना उछाल तक 80 फीसदी सीट बुक होती है। इसके बाद कीमतों में चार से पांच गुना तक बढ़त हो सकती है। हालांकि सभी सीट बुक होने पर बुकिंग क्लोज हो जाती है। 25 अक्तूबर की बुकिंग क्लोज हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Special Trains: चार जोड़ी विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी, बरेली जंक्शन पर भी होगा ठहराव
बृहस्पतिवार से शुरू होगी बरेली से वापसी
एयरलाइंस वेबसाइट के अनुसार 21 अक्तूबर को त्योहार का अवकाश रहा। 23 से बरेली से मुंबई और बंगलूरू की वापसी शुरू होगी। मुंबई जाने वालों की संख्या अधिक होने से 23 से 30 तक और बंगलूरू के लिए 27 सितंबर तक की 80 फीसदी सीटों की एडवांस बुकिंग से किराया बढ़ा हुआ है।
तिथि बंगलूरू मुंबई
23 अक्तूबर 15,953 17,269
24 अक्तूबर 16,130 14,872
26 अक्तूबर 24,425 18,477
27 अक्तूबर 18,545 15,982
28 अक्तूबर 10,618 16,219
29 अक्तूबर 9,550 11,205
30 अक्तूबर 9,463 13,752
(नोट: 21 अक्तूबर को वेबसाइट के अनुसार बंगलूरू, मुंबई का किराया रुपये में)
23 अक्तूबर 15,953 17,269
24 अक्तूबर 16,130 14,872
26 अक्तूबर 24,425 18,477
27 अक्तूबर 18,545 15,982
28 अक्तूबर 10,618 16,219
29 अक्तूबर 9,550 11,205
30 अक्तूबर 9,463 13,752
(नोट: 21 अक्तूबर को वेबसाइट के अनुसार बंगलूरू, मुंबई का किराया रुपये में)