Bihar News : बाढ़ में दीवार गिरने से महिला की मौत, कई लोग घायल; कटाव से दर्जनभर से अधिक घर नदी में समा गए
Vaishali News: यह हादसा गंगा नदी के तेज कटाव का परिणाम है, जिसमें सोनपुर के सबलपुर गांव में एक घर ढह गया और उसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

विस्तार
वैशाली के सोनपुर के सबलपुर में गंगा नदी के लगातार हो रहे कटाव से दर्जनभर से अधिक घर नदी में समा गए। इसी बीच बाढ़ ने एक महिला की जान भी ले ली। बताया गया कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव राहत सामग्री बांटने और कटाव का निरीक्षण करने के लिए सबलपुर पहुंचे थे। उनके लौटने के बाद बड़ी संख्या में लोग भी वहां से जा रहे थे।

कई लोग घायल हो गए
इसी दौरान गंगा घाट पर स्थित एक घर अचानक कटाव की चपेट में आकर गिर गया। घर की दीवार के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मृतका की पहचान सबलपुर पछियारी टोला निवासी स्वर्गीय राजगीर राय की पत्नी प्रतिमा देवी (60) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया
हादसे में घायल लोगों को सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए भेजा। घायलों की पहचान पंचम राय की पत्नी मुन्नी देवी, वकील राय की पत्नी साधना देवी और स्वर्गीय रामप्रवेश राय के पुत्र रघुवीर राय के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे से महिला का शव निकालने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: एनडीए सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- अब 'खटारा सरकार' के रिटायरमेंट के दिन आ गए...