{"_id":"694933e2f5abb6ce55042e3a","slug":"bihar-good-news-for-minority-students-free-residential-schools-for-minorities-in-kishanganj-and-darbhanga-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: अल्पसंख्यक छात्रों के लिए खुशखबरी, इन जिले में मुफ्त में आवास-पढ़ाई देने का नीतीश सरकार ने किया एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: अल्पसंख्यक छात्रों के लिए खुशखबरी, इन जिले में मुफ्त में आवास-पढ़ाई देने का नीतीश सरकार ने किया एलान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना सिटी
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार
नवनिर्मित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गई है। इन आवासीय विद्यालयों में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी।
परीक्षा देते छात्र। स्रोत: अल्पसंख्यक विभाग
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक छात्रों के कल्याण की दिशा में एक और अहम पहल करते हुए किशनगंज और दरभंगा में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलने का बड़ा एलान किया है। इन विद्यालयों में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के छात्रों को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा और आवास की सुविधा मिलेगी। सरकार ने इन स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया दिसंबर महीने से शुरू करने की तैयारी कर ली है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सुरक्षित और बेहतर माहौल उपलब्ध कराना है।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार सत्र 2025-26 के लिए कला और विज्ञान संकाय में कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकन होगा। आवेदन की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध कराई गई है। सत्र 2025-26 के लिए कला एवं विज्ञान संकाय में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसमें कक्षा-9 और कक्षा-11 में प्रवेश लेने वाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे।
Trending Videos
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार सत्र 2025-26 के लिए कला और विज्ञान संकाय में कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकन होगा। आवेदन की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध कराई गई है। सत्र 2025-26 के लिए कला एवं विज्ञान संकाय में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसमें कक्षा-9 और कक्षा-11 में प्रवेश लेने वाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन