Bihar Calendar 2026: बिहार सरकार के कर्मचारियों को नए साल की शुरुआत में ही एक साथ चार छुट्टियां; देखें कैलेंडर
Bihar Government Calendar : नया साल आने वाला है। अब महज 14 दिन बचे हैं। अगले साल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बिहार सरकार के कर्मचारी सरकारी कैलेंडर के हिसाब से छुट्टियां लेंगे तो अपना अवकाश नहीं बर्बाद होगा।
विस्तार
सरकारी कर्मचारी हमेशा यह देखते हैं कि उनका अपना अवकाश न बर्बाद हो जाए। बिहार सरकार के कर्मचारी अब अपना अवकाश इस हिसाब से लेंगे तो सबसे पहला बोनान्जा जनवरी में ही मिल जाएगी। आगे के महीनों में कई पर्व-त्योहार की छुट्टियां शनिवार-रविवार को पड़ रही हैं, लेकिन जनवरी में एक साथ चार दिन छुट्टी पर रहने का मौका मिल रहा है। बसंत पंचमी से गणतंत्र दिवस के बीच शनिवार-रविवार होने के कारण चार दिनों की यह छुट्टी मिलेगी। पूरे साल कब-क्या मिल रहा, आगे देखें।
Bihar: बिहार में 4488 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, 497 का कैंसिल; अब फिर से पास करना होगा टेस्ट
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2026 के कैलेंडर में बिहार सरकार के अधीन सभी कार्यालयों और राजस्व दंडाधिकारी न्यायालयों में कुल 31 दिनों का अवकाश रहेगा। विभाग द्वारा प्रकाशित अवकाश सूची में राज्य के प्रमुख धार्मिक, राष्ट्रीय और सामाजिक पर्वों को शामिल किया गया है, जिसके तहत पूरे वर्ष विभिन्न अवसरों पर सरकारी कामकाज बंद रहेगा।
17 से 20 अक्टूबर तक दशहरा की छुट्टी
अधिसूचना के मुताबिक 23 जनवरी को बसंत पंचमी, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 1 फरवरी को संत रविदास जयंती, 4 फरवरी को शब-ए-बारात, 15 फरवरी को महाशिवरात्रि, 3 और 4 मार्च को होली, 21 मार्च को ईद, 22 मार्च को बिहार दिवस, 26 मार्च को सम्राट अशोक जयंती, 27 मार्च को रामनवमी, 31 मार्च को महावीर जयंती, 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जयंती, 25 अप्रैल को जानकी नवमी, 1 मई को श्रम दिवस एवं बुद्ध पूर्णिमा, 28 मई को बकरीद, 26 जून को मोहर्रम, 29 जून को कबीर जयंती, 4 अगस्त को चेहल्लुम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 26 अगस्त को हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस, 4 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 17 अक्टूबर को महानवमी सप्तमी, 18 अक्टूबर को महाष्टमी, 19 अक्टूबर को महानवमी, 20 अक्टूबर को दशमी, 8 नवंबर को दीपावली, 10 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा एवं भैया दूज, 15 व 16 नवंबर को छठ पूजा तथा 25 दिसंबर को क्रिसमस डे पर अवकाश रहेगा