Bihar News: निगरानी ने जूनियर इंजीनियर के ठिकाने पर की छापेमारी, आय से 458.72% अधिक संपत्ति देख रह गई दंग
नई एनडीए सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ने के मूड में नहीं है। एक दिन पहले भवन निर्माण विभाग के अधिकारी पर शिकंजा कसा गया था। आज योजना एवं विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर के ठिकाने पर छापेमारी हुई। इन पर भी आई से काफी अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा है।
विस्तार
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने योजना एवं विकास विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर अनसारुल हक के खिलाफ की है। निगरानी की अलग-अलग टीम ने अनसारुल हक के दरभंगा और मधुबनी स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। टीम कोर्ट जांच के दौरान अनसारुल हक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के कई सबूत मिले। इधर, छापेमारी से विभाग में हड़कंप मच गया।
मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की ओर से बताया गया कि योजना एवं विकास विभाग में कनीय अभियंता अनसारुल हक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। मामला सही होने के बाद प्राथमिक की दर्ज कर ली गई। इसके बाद निगरानी को विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर अलग-अलग धावा दल का गठन किया गया। बुधवार को अलग-अलग दल ने दरभंगा और मधुबनी जिले में कनीय अभियंता के ठिकाने पर छापेमारी की। टीम ने दरभंगा जिले के जमालपुर, नया टोला मस्जिद के पास स्थित आवास व कार्यालय, वहीं मधुबनी जिले के हरिराहा पंचायत, लदनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थायी आवास पर एक साथ तलाशी शुरू की।
इस दौरान पता चला कि अनसारुल हक ने अपनी आय से 458.72% अधिक संपत्ति अर्जित की है। नौकरी में रहते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के बल पर ऐसा किया। निगरानी की ओर से बताया गया कि अनसारुल पर ज्ञात आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि अनसारुल के पास लगभग एक करोड़ 46 लाख 95 हजार 530 रुपये की आय से अधिक संपत्ति है, जो उनकी कुल ज्ञात आय से करीब 458.72 प्रतिशत अधिक बताई जा रही है।