सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar: Hundreds of reinstatements will be done in the Urban Development and Housing Department said minister

Bihar News: नगर विकास एवं आवास विभाग में होगी सैकड़ों बहालियां, मंत्री जिवेश कुमार ने दी जानकारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 12 Sep 2025 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं, केन्द्र प्रायोजित योजनाओं एवं राज्य योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन नगर निकायों द्वारा किया जाता है।

Bihar: Hundreds of reinstatements will be done in the Urban Development and Housing Department said minister
विभाग के मंत्री जिवेश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर विकास एवं आवास विभाग में आने वाले दिनों में कई पदों पर सैकड़ों लोगों की भर्तियां होने वाली हैं। विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि नगर निकायों में आए दिन ऐसे मामले उत्पन्न होते हैं जिनमें निकाय स्तर पर ही शीघ्र विधिक कार्रवाई करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न न्यायालयों में मामले भी बढ़ते जा रहे हैं, जिनके ससमय निष्पादन हेतु विधि से संबंधित पदों के सृजन की आवश्यकता है।

loader
Trending Videos


इसको देखते हुए नगर परिषद एवं नगर निगम स्तर पर प्रशासनिक प्रभाग के अन्तर्गत विधि सहायक के 131 पद, सहायक विधि पदाधिकारी के 113 पद एवं विधि पदाधिकारी के 19 पद सृजित किए गए हैं। नगरपालिकाओं को सौंपे गये दायित्वों एवं कृत्यों के निर्वहन में सुगमता के उद्देश्य से नगरपालिका विधि सेवा के उक्त पदों पर नियमित नियुक्ति आवश्यक है। इस परिप्रेक्ष्य में बिहार नगरपालिका विधि सेवा नियमावली, 2025 का गठन किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: नेपाल की जेल से फरार छह कैदी भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार, सुरक्षा पर उठे सवाल

मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं, केन्द्र प्रायोजित योजनाओं एवं राज्य योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन नगर निकायों द्वारा किया जाता है। उक्त योजनाओं से संबधित संचिकाओं, अभिलेखों आदि का समुचित ढंग से रख-रखाव, उसका अनुरक्षण एवं उपस्थापन में सुगमता के उद्देश्य से नगर निगम स्तर पर योजना प्रभाग का गठन करते हुए कतिपय पदों के सृजन की आवश्यकता महसूस की गई।

उक्त के आलोक में नगर निगम स्तर पर योजना प्रभाग का गठन करते हुए उसके अन्तर्गत सहायक नगरपालिका योजना पदाधिकारी का 43 पद एवं नगरपालिका योजना पदाधिकारी का 19 पद सृजित किया गया है। नगरपालिकाओं को सौंपे गये दायित्वों एवं कृत्यों के निर्वहन में सुगमता के उद्देश्य से नगरपालिका योजना सेवा के उक्त पदों पर नियमित नियुक्ति आवश्यक है। इस परिप्रेक्ष्य में बिहार नगरपालिका विधि सेवा नियमावली, 2025 का गठन किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed