{"_id":"6940e4c68bcd9c4c7604ee75","slug":"bihar-news-bihar-cabinet-meeting-key-agendas-industry-employment-jobs-nitish-kumar-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Cabinet : पांच साल की विकास योजना बिहार कैबिनेट में पास; सात निश्चय- 3 में किन बातों पर फोकस?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Cabinet : पांच साल की विकास योजना बिहार कैबिनेट में पास; सात निश्चय- 3 में किन बातों पर फोकस?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:19 AM IST
सार
Bihar News: नई एनडीए सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरी बार कैबिनेट की बैठक बुलाई है। नौकरी और रोजगार समेत कई प्रमुख एजेंडों पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है।
विज्ञापन
सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में कैबिनेट की बैठक करेंगे। आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण है। सीएम रोजगार और नौकरी समेत कई प्रमुख एजेंडों पर मुहर लगा सकते हैं। बैठक में सभी मंत्री और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इससे नौ दिसंबर को हुई बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने 19 एजेंडों पर मुहर लगाई थी। इसमें तीन नए विभागों बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी। इसके बाद विभागों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। सरकार की ओर से कहा गया था कि तीन विभागों का गठन रोजगार और नौकरी के अवसर बढ़ाने के लिए हुआ है।
सीएम नीतीश कुमार अपने एक्स पर लिखते हैं कि 24 नवंबर 2005 को जब से हमलोगों की सरकार बनी, तब से राज्य में कानून का राज है और लगातार 20 वर्षों से सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया गया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में सुशासन के कार्यक्रमों के अन्तर्गत सात निश्चय (2015-2020) और सात निश्चय-2 (2020-2025) में न्याय के साथ विकास से जुड़े निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के बाद बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने हेतु अब सात निश्चय-3 कार्यक्रमों को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
ये हैं सात अहम बिंदु
1.दोगुना रोजगार- दोगुनी आय
2. . समृद्ध उद्योग-सशक्त बिहार
3.कृषि में प्रगति-प्रदेश की समृद्धि
4.उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य
5.सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन
6.मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार
7.सबका सम्मान-जीवन आसान
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे नौ दिसंबर को हुई बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने 19 एजेंडों पर मुहर लगाई थी। इसमें तीन नए विभागों बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी। इसके बाद विभागों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। सरकार की ओर से कहा गया था कि तीन विभागों का गठन रोजगार और नौकरी के अवसर बढ़ाने के लिए हुआ है।
सीएम नीतीश कुमार अपने एक्स पर लिखते हैं कि 24 नवंबर 2005 को जब से हमलोगों की सरकार बनी, तब से राज्य में कानून का राज है और लगातार 20 वर्षों से सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया गया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में सुशासन के कार्यक्रमों के अन्तर्गत सात निश्चय (2015-2020) और सात निश्चय-2 (2020-2025) में न्याय के साथ विकास से जुड़े निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के बाद बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने हेतु अब सात निश्चय-3 कार्यक्रमों को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
ये हैं सात अहम बिंदु
1.दोगुना रोजगार- दोगुनी आय
2. . समृद्ध उद्योग-सशक्त बिहार
3.कृषि में प्रगति-प्रदेश की समृद्धि
4.उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य
5.सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन
6.मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार
7.सबका सम्मान-जीवन आसान