सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: BJP's new state president Sanjay Sarawagi: Taking charge ceremony in Patna: Darbhanga: Convoy

Bihar News: पटना में रोड शो के बाद प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे सरावगी, सम्राट बोले- हम सब आपके साथ हैं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Thu, 18 Dec 2025 03:14 PM IST
सार

Bihar BJP President: पटना में आज धूप नहीं निकली है लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रोड शो ने सियासी गलियारे में गर्मी ला दी है। पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का गर्मजोशी से स्वागत किया। हालांकि, प्रदेश कार्यालय में दोनों और डिप्टी सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। संजय सरावगी ने कहा कि संगठन की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊंगा। मेरे ऊपर भरोसा जताया गया इसके लिए मैं नेतृत्व का और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।

विज्ञापन
Bihar News: BJP's new state president Sanjay Sarawagi: Taking charge ceremony in Patna: Darbhanga: Convoy
नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी पटना पहुंच चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे सरावगी के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी भाजपा नेताओं का जोश हाई दिखा। वह संजय सरावगी के साथ रोड शो में शामिल हुए। रोड शो की शुरुआत करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष ने बेली रोड पर बाबा साहेब की प्रतिमपर माल्यार्पण किया। इसके बाद बेली रोड से वीर चंद पटेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय तक उन्होंने रोड शो किया। अंबेडकर प्रतिमा, बेली रोड से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक उनका भव्य रोड शो निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शंखनाद, फूलों की बारिश और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। इसके बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे।

Trending Videos


'सरावगी सुलझे हुए व्यक्ति हैं'
भाजपा कार्यालय में नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी के आगमन पर भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य मंच पर पहुंचते ही शंखनाद के साथ उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज का कार्यक्रम नए प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान के लिए है। उन्होंने कहा कि लगातार दरभंगा से चुनाव जीतकर आने वाले सरावगी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। संगठन को आगे बढ़ाने का उनका लंबा अनुभव है और वे एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं, जो सभी को साथ लेकर चलेंगे। दिलीप जायसवाल ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति भी आभार जताया और कहा कि बिहार का एक साधारण कार्यकर्ता आज भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना है, यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।

विज्ञापन
विज्ञापन


'पार्टी का पूरा फोकस संगठन को मजबूत करने पर'

वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जहां समय-समय पर दायित्व बदलते रहते हैं। संजय सरावगी आज प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर रहे हैं। वे लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं और जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव रखते हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले तीन वर्षों तक बिहार में कोई बड़ा चुनाव नहीं है, ऐसे में पार्टी का पूरा फोकस संगठन को मजबूत करने पर रहेगा। उन्होंने हम सब और पूरा आपके साथ (संजय सरावगी) के साथ खड़ा हैं।


'भाजपा की पूरी यूनिट आपके साथ है'

सम्राट चौधरी ने कहा कि दिलीप जायसवाल के कार्यकाल में पार्टी ने नीचे से ऊपर तक मजबूती हासिल की और बड़ी मेजॉरिटी के साथ सत्ता में आई। लोकसभा चुनाव के बाद देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और मजबूत करने का संदेश दिया, जिसका असर बिहार में भी दिखा और पार्टी ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की। उन्होंने संजय सरावगी से अपील की कि जो भी संरचनात्मक कमियां रह गई हैं, उन्हें जमीनी स्तर से मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार भाजपा की यूनिट आपके साथ है। 

 

Bihar News: BJP's new state president Sanjay Sarawagi: Taking charge ceremony in Patna: Darbhanga: Convoy
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी। - फोटो : अमर उजाला
151 गाड़ियों का काफिला लेकर पटना पहुंचे 

पटना आने के लिए वह आज सुबह दरभंगा से निकले। उनके साथ 151 गाड़ियों का काफिला था  जगह-जगह भाजपा के कार्यकर्ता और नेता नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। दरभंगा से निकलते वक्त उन्होंने कहा कि उनके लिए पार्टी ही सबकुछ है। उनका संगठन के लिए रोड मैप पर बोले संगठन को मजबूत बनाना सरकार और पार्टी के समनवय बनाना पहली प्राथमिकता होगी। पटना आने के क्रम में पूर्व मंत्री रामसूरत राय सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पाग, अंग वस्त्र और मखाना का माला पहना कर स्वागत किया। दरभंगा नगर सीट से छह बार विधायक रहे संजय सरावगी को बिहार भाजपा की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यायल में समारोह का आयोजन किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed