School News: डीएम को महसूस हुई ठंड, विद्यालयों का समय बदला; प्राइवेट स्कूलों में अगले हफ्ते से वैसे ही छुट्टी
Bihar News : निजी स्कूलों में कहीं आज की पढ़ाई के बाद तो कहीं कल के बाद ठंड का अवकाश है। इस बीच, अब पटना डीएम ने भी ठंड का एहसास करते हुए विद्यालयों का समय बदला है। पटना को देखकर ही बाकी जिलों के डीएम निर्णय लेते हैं।
विस्तार
बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने स्कूलों की समय-सारिणी में बदलाव का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह नौ बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद पढ़ाई नहीं होगी। यह व्यवस्था 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी।
इधर, ठंड को लेकर पटना के अभिभावक स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे थे, लेकिन जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने के बजाय समय में बदलाव करने का फैसला लिया है। अभिभावकों का कहना है कि डॉक्टर लगातार बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि ठंड के कारण कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इसके बावजूद स्कूल बंद नहीं किए जाने पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है और जिलाधिकारी से इस पर पुनर्विचार करने की अपील की है।
वहीं, सारण जिले में ठंड को देखते हुए कक्षा एक से दसवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 21 दिसंबर तक लागू रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पटना समेत राज्य के 33 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार ठंडी हवाओं के चलते कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है, ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इधर, बढ़ती ठंड और प्रदूषण का असर स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ठंड और प्रदूषण के कारण पीएमसीएच में करीब 250 मरीज और आईजीआईएमएस में लगभग 300 मरीज डॉक्टरों से परामर्श लेने पहुंचे हैं।