Bihar: 23 दिसंबर को दिल्ली से पटना आ रहे कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, स्वागत की तैयारी में जुटी बिहार भाजपा
Nitin Nabin: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद नितिन नवीन 23 दिसंबर को पहली बार पटना आएंगे। भारतीय जनता पार्टी उनके लिए पटना में भव्य कार्यक्रम की तैयारी में जुट गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरा पटना तैयार है।
विस्तार
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने आज कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन 23 दिसंबर को पटना आने वाले हैं और पार्टी उनका पटना में भव्य स्वागत करेगी। इस दिन का इंतजार भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ पटना और बिहार के लोगों को भी था, अब वह इंतजार समाप्त होने वाला है। बांकीपुर के विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के स्वागत के लिए भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं, पूरा पटना तैयार है। उनके स्वागत के लिए पटना को सजाया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश का नेतृत्व संभालने के बाद अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मीडिया के लोगों का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने इस जिम्मेदारी को देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन सहित संपूर्ण केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो विश्वास कर दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरा उतरेंगे।
सरावगी बोले- यह पद नहीं जिम्मेवारी मिली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने साफ कहा कि उन्हें यह पद नहीं, जिम्मेवारी मिली है। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित बनाने का जो संकल्प लिया है, उसे सिद्धि तक पहुंचाने में बिहार भाजपा अपना योगदान देगी। कार्यकर्ता की बात सरकार तक पहुंचे और संगठन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित हो, इसके लिए कार्य किया जाएगा।
मिलर हाई स्कूल में अभिनंदन समारोह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन 23 दिसंबर को 12:30 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद वे शेखपुरा होते हुए राजवंशी नगर महावीर मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे पंचमुखी हनुमान की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे पुनाईचौक होते हुए हाई कोर्ट के पास पहुंचेंगे, जहां वे संविधान निर्माता बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद आयकर गोलंबर के पास जेपी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर, मिलर हाई स्कूल के मैदान पहुंचेंगे, जहां बिहार भाजपा उनका अभिनंदन करेगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.