{"_id":"696cfca9d2f628440505ff07","slug":"bihar-news-deputy-cm-vijay-sinha-warned-co-against-negligence-patna-bihar-bjp-party-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : सरकारी जमीन पर नजर डाली तो खैर नहीं, डिप्टी सीएम की सीओ को दो टूक, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : सरकारी जमीन पर नजर डाली तो खैर नहीं, डिप्टी सीएम की सीओ को दो टूक, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 18 Jan 2026 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : बिहार सरकार का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सरकारी जमीन के संरक्षण को लेकर बहुत सख्त है। इसको लेकर डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में सरकारी जमीनों के रखरखाव और उनके रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के लिए सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है। उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी भूमि का समयबद्ध दाखिल-खारिज न केवल जरूरी है, बल्कि इसमें होने वाली किसी भी तरह की कोताही सीधे तौर पर सरकारी संपत्ति की सुरक्षा से खिलवाड़ है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी जमीन को निजी हाथों में जाने से रोकने के लिए हर हाल में पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी।
Trending Videos
विकास के लिए रिकॉर्ड की शुद्धता जरूरी
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जमीन के रिकॉर्ड की शुद्धता को राज्य के औद्योगीकरण और विकास से जोड़ते हुए कहा कि जब तक सरकारी भूमि के आंकड़े स्पष्ट नहीं होंगे, तब तक निवेश और औद्योगिक परियोजनाओं को गति देना संभव नहीं है। समय पर दाखिल-खारिज होने से न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि राज्य का सतत विकास भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन