{"_id":"68bbe5b20d5bdc017401f974","slug":"bihar-news-police-rescued-coach-attendant-kidnapped-from-hatia-patna-express-patna-news-bihar-police-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: हटिया-पटना एक्सप्रेस से अगवा हुए कोच अटेंडेंट को पुलिस ने छुड़ाया, हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: हटिया-पटना एक्सप्रेस से अगवा हुए कोच अटेंडेंट को पुलिस ने छुड़ाया, हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 06 Sep 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने बताया कि कोच अटेंडेंट राकेश कुमार की मेडिकल जांच कराई गई है। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। रेल पुलिस टीम इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना के पीछे शराब माफियाओं के होने की बात सामने आ रही है।

इस ट्रेन से कोच अटेंडेंट को अगवा किया गया था।
- फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
पटना में हटिया-पटना एक्सप्रेस से एक कोच अटेंडेंट का अपहरण का अपहरण कर लिया गया था। इस खबर से रेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। फौरन पुलिस टीम एक्टिव हुए। इसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर कड़ी मशक्कत के बाद कोच अटेंडेंट को हाथीदह स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। घटना बाढ़ रेल खंड के पास की बताई जा रही है। शनिवार को शराब माफियाओं ने हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की AC B5 कोच में तैनात राकेश कुमार (पश्चिम बंगाल) को पिस्टल के बल पर अगवा कर लिया गया।

Trending Videos
Bihar Election: भाजपा-जदयू ने फौरन दिया तेजस्वी यादव के 10 सवालों का जवाब, नेता प्रतिपक्ष ने यह दावा किया था
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन से खींचकर ले गए थे बाहर
बताया जा रहा है कि ट्रेन के बाढ़ खंड से गुजरने के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने कोच अटेंडेंट राकेश कुमार को ट्रेन से बाहर खींच लिया और पिस्टल दिखाकर अगवा कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय थाने की टीमें हरकत में आ गईं। रेल पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते महज कुछ ही घंटों में मामले का पर्दाफाश कर दिया गया। अपहृत को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।