{"_id":"6825e55c836cb7783f0821ad","slug":"bihar-news-teachers-salary-first-and-officials-later-education-department-gets-strict-on-delay-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: शिक्षकों का वेतन पहले और पदाधिकारियों का बाद में, देरी पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: शिक्षकों का वेतन पहले और पदाधिकारियों का बाद में, देरी पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 15 May 2025 06:30 PM IST
सार
Bihar Teachers Salary: शिक्षकों के वेतन में देरी पर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अहम निर्देश जारी किया है। शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान करना विभाग की प्राथमिकता है।
विज्ञापन
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षकों के वेतन के संबंध में अहम निर्देश जारी किया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी कोटि के शिक्षकों का समय पर वेतन भुगतान कराना प्राथमिकता है और उनके वेतन भुगतान के बाद ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों और अन्य कार्यालय कर्मियों (चतुर्थवर्गीय कर्मियों को छोड़कर) को वेतन दिया जाए।
Trending Videos
इस पत्र के माध्यम से शिक्षा विभाग ने चिंता जताई है कि कई जिलों में आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद शिक्षकों को वक्त पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे शिक्षकों के परिवार पर गंभीर और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। लिहाजा ऐसी परिस्थिति में शिक्षक सीधे मुख्यालय से संपर्क स्थापित कर रहे हैं। सभी कोटि के शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान करना विभाग की प्राथमिकता है और इसकी जवाबदेही पूर्ण रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: घर बुलाकर दोस्त ले गया बाजार और मार दी गोली, लगातार दूसरे दिन गोलीकांड से दहशत
विशेष सचिव-सह-निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से हस्ताक्षरित इस पत्र में कहा गया है कि अगर किसी शिक्षक का वेतन तकनीकी कारणों जैसे पीआरएएन, एचआरएमएस या आधार के कारण अटका हो तो जिला शिक्षा पदाधिकारी मुख्यालय के संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर वेतन भुगतान कराने के लिए जिम्मेवार हैं। किसी भी शिक्षक को मुख्यालय स्तर पर वेतन से संबंधित समस्या के लिए मुख्यालय के पदाधिकारी से संपर्क करने अथवा मुख्यालय आने की जरूरत नहीं है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी जिले में आवंटन नहीं है तो इसकी सूचना तत्काल मुख्यालय को दी जाए और दूरभाष से संपर्क कर आवश्यक बजट उपलब्ध कराया जाए। यह आदेश शिक्षकों को प्राथमिकता और सम्मान देने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सीवान के शहीद रामबाबू सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया; सरकार अब घोषित पैसा भी देगी या नहीं?
अपर मुख्य सचिव ने भी दिया था निर्देश
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने "शिक्षा की बात-हर शनिवार" कार्यक्रम के 13वें एपिसोड में स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया था कि जब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा, तब तक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों (ग्रुप-डी को छोड़कर) को वेतन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि यदि शिक्षकों को तंग करने या वेतन रोकने की शिकायत आयी तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।