Bihar Police: पटना में मुठभेड़, पुलिस ने भाग रहे कुख्यात को मारी गोली; जानिए पूरा मामला
Patna Crime News: पटना के बाढ़ इलाके में मुठभेड़ हुई है पटना पुलिस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी करने गई थी इसी दौरान अपराधी ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने गोलीबारी की। जानिए आगे क्या हुआ?
विस्तार
आरोपी पर कई गंभीर मामले भी हैं दर्ज
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी प्रहलाद कुमार अथमलगोला थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ बाढ़ थाना में दो और अथमलगोला थाना में एक गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है। इसके अलावा उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वह पहले अवैध हथियारों की तस्करी से भी जुड़ा रहा है।
लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस
बाढ़ थाना के एएसआई अमित कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उसकी तलाश की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ के बाद उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि तीन जनवरी को बाढ़ थाना अंतर्गत जलगोविंद गांव में धर्मवीर पासवान की गोली मारकर हत्या की घटना हुई थी। इस मामले में एसआईटी टीम का गठन किया गया था और लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस घटना में पूर्व में ही एक नामजद अभियुक्त धीरज कुमार की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एसडीपीओ ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त प्रहलाद कुमार की संलिप्तता भी पाई गई। इसी क्रम में एसटीएफ की टीम और बाढ़ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अपराधी के विरुद्ध पूर्व में अथमलगोला और बाढ़ थाने में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। एफएसएल टीम को सूचित कर दिया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन करेगी। धर्मवीर पासवान हत्याकांड में कुल पांच लोगों की संलिप्तता पाई गई है।