{"_id":"694a5e6e760d0d07d9093fa2","slug":"bihar-preparations-for-the-359th-birth-anniversary-of-guru-gobind-singh-ji-maharaj-the-prakash-parv-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां जन्मोत्सव, प्रकाश पर्व की तैयारी अंतिम चरण में; क्या रहेगा खास?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां जन्मोत्सव, प्रकाश पर्व की तैयारी अंतिम चरण में; क्या रहेगा खास?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:48 PM IST
सार
Bihar News: पटना साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और आवागमन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
विज्ञापन
तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मंत्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वां प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब आने वाले देश-विदेश के सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिहार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस पावन अवसर को ऐतिहासिक और स्मरणीय बनाने के लिए पूरी तरह तत्पर है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और आवागमन को लेकर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के गिनती के लिए काउंटिंग मशीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्यटक विभाग ने इसकी व्यवस्था की है।
Trending Videos
पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रकाश पर्व के दौरान बड़ी संख्या में संगतों के पटना साहिब पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए गुरुद्वारा पटना साहिब के आसपास साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि पटना साहिब न केवल सिख धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थल है, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का भी महत्वपूर्ण केंद्र है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: धान कटनी के दौरान करंट से दो भाइयों समेत तीन की मौत, गांव में मचा कोहराम
श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए परिवहन विभाग ने विशेष पहल की है। परिवहन विभाग की ओर से 23 दिसंबर 2025, मंगलवार को सुबह 7:30 बजे से गुरुद्वारा पटना साहिब से शीतल कुंड, राजगीर के लिए 15 विशेष बसें चलाई जाएंगी। यह निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। यह सेवा खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए है जो प्रकाश पर्व के दौरान पटना साहिब के साथ-साथ राजगीर जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बसों की नियमित निगरानी की जाएगी ताकि समयबद्ध और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके। वहीं, स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए लगातार निगरानी रखेगा।