Bihar: 3.5 करोड़ की लागत से गर्दनीबाग की बदलेगी तस्वीर, सूर्य मन्दिर में छठ पूजा करने में होगी सुविधा; जानें
Bihar: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हर साल छठ पूजा के दौरान कच्ची तालाब स्थित सूर्य मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।

विस्तार
पटना में सोमवार को दो अहम योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें गर्दनीबाग स्थित वार्ड नंबर 16 के कच्ची तालाब परिसर में सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य और डीवीसी चौक से रामलखन महतो फ्लैट होते हुए सूर्य मंदिर तथा झुनझुन महल के रास्ते जनता रोड बाईपास तक भूगर्भ नाला निर्माण शामिल है। दोनों योजनाओं पर लगभग 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कार्यक्रम में डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद श्वेता राय, विनय पप्पू, जय प्रकाश सिंह, भूषण समेत अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हर साल छठ पूजा के दौरान कच्ची तालाब स्थित सूर्य मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इस योजना में जल निकासी, सफाई, फव्वारा, बैठने की व्यवस्था और पेवर ब्लॉक का काम शामिल है। इस पर करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जीर्णोद्धार के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पढे़ं: 'फ्लॉप शो साबित हुई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा, जनता जवाब देगी', भाजपा नेता ने कसा तंज
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत राज्य के विभिन्न शहरी इलाकों में जल निकासी, पीसीसी सड़क, सामुदायिक भवन निर्माण जैसी योजनाएं चल रही हैं। इसी क्रम में डीवीसी चौक से जनता रोड बाईपास तक भूगर्भ नाला निर्माण की योजना का शिलान्यास किया गया है। करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना से इलाके में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी।
मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना वर्ष 2024-25 से लागू की गई है। इसके तहत ऐसी लिंक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है जो मुख्य सड़कों और राष्ट्रीय/राज्य राजमार्ग से जुड़ें। पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान और अस्पतालों के आसपास की सड़कों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। योजना का उद्देश्य यातायात दबाव कम करना और सड़क जाम की समस्या का समाधान करना है।