सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Chhath Puja : routes changed Chhath 2025 festival special traffic plan implemented patna bihar police

Chhath Puja : महापर्व छठ को लेकर बदले गए रूट, विशेष ट्रैफिक प्लान लागू; जानिए किस रास्ते से जाना होगा आसान

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Wed, 22 Oct 2025 08:55 PM IST
विज्ञापन
सार

Chhath Puja : जिला प्रशासन ने आस्था का महापर्व छठ की तैयारी पूरी कर ली है। छठ व्रतियों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए व्यापक रूप से ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। छठ घाटों पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए दो दिनों तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा।

Chhath Puja : routes changed Chhath 2025 festival special traffic plan implemented patna bihar police
Chhath Puja 2025 - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छठ महापर्व 2025 को लेकर पटना जिला प्रशासन ने 27 और 28 अक्टूबर के लिए व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। छठ घाटों पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए दो दिनों तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने छठ व्रतियों और आम जनता से शांतिपूर्ण और सुरक्षित पर्व के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक और 28 अक्टूबर की सुबह 2 बजे से सुबह 8 बजे तक कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेंगे। यह प्रतिबंध फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, मरीजों, शव वाहनों और छठ व्रतियों के वाहनों पर लागू नहीं होगा।

Trending Videos


जानिए किस प्रमुख रूटों पर किए गए हैं बदलाव
अशोक राजपथ की तरफ कारगिल चौक से दीदारगंज (पूरब) तक आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। खजांची रोड से केवल छठ व्रतियों के वाहन पार्किंग के लिए पटना कॉलेज व साइंस कॉलेज परिसर तक जा सकेंगे। कारगिल चौक से शाहपुर (पश्चिम) तक छठ व्रतियों के सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन अनुमत रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) की तरफ दीघा गोलंबर से दीदारगंज तक दोनों लेन पर सभी वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक रहेगी। पार्किंग की भी अनुमति नहीं होगी।

जेपी सेतु (गंगा पर पुल) की तरफ 
  27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 7:30 बजे तक सोनपुर/छपरा से पटना की ओर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। फिर अगले दिन 28 अक्टूबर को सुबह 3 बजे से 6 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगी। इस तरफ जाने वाले सभी भारी वाहनों (बस, ट्रक, हाईवा आदि) का प्रवेश निषेध रहेगा। इतना ही नहीं पटना आने वाले सभी वाहन गंगा पथ पर नहीं उतरेंगे, उन्हें सीधे अशोक राजपथ की ओर भेजा जाएगा। आमजन को सलाह है कि वे महात्मा गांधी सेतु का उपयोग करें।

गाय घाट जाने वाले व्रतियों के लिए रूट और पार्किंग की व्यवस्था 
 कंगन घाट/चौक थाना मोड़ जाने वाले वाहनों को सिटी स्कूल के पास रोककर वहीं पार्क कराया जाएगा। व्रती धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर, बिस्कोमान गोलंबर से गाय घाट की ओर जा सकेंगे। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में हथिया बागान, लोहा गोदाम और मेडाज हॉस्पिटल के सामने व्यवस्था की गई है।

अन्य घाटों के लिए पार्किंग व्यवस्था
पूर्वी क्षेत्र (दीदारगंज, चौक शिकारपुर) में मोर्चा रोड और पूरब दरवाजा की ओर जाने वाले वाहन गुरु गोविंद सिंह आरओबी के नीचे और पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क होंगे। दीदारगंज से अशोक राजपथ मार्ग में केवल व्रतियों के वाहन प्रवेश करेंगे। इसके लिए कटरा बाजार समिति प्रांगण में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मालसलामी/मारूफगंज क्षेत्र में स्थानीय व्रती मालसलामी टीओपी/ओपी साह के पास जेपी गंगा पथ के सिंगल लेन में पार्किंग करेंगे और पैदल घाट तक जाएंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए आवश्यक निर्देश
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही लगाएं। वापसी के समय सुरक्षा कारणों से किसी भी वाहन को घाट के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन चालक अपना मोबाइल नंबर वाहन के आगे के शीशे पर जरूर चिपकाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed