Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई और अनुशासन पर दिया जोर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय का निरीक्षण कर कोषांग, मंत्रिमंडल कक्ष, वित्त मंत्री कार्यालय और अतिथि कक्ष समेत सभी विभागों की व्यवस्थाओं और कार्य पद्धति का जायजा लिया।
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्य सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिवालय के विभिन्न विभागों का दौरा किया और व्यवस्थाओं तथा कार्य पद्धति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोषांग, मंत्रिमंडल कक्ष, वित्त मंत्री का कार्यालय, अतिथि कक्ष समेत सचिवालय के सभी प्रमुख विभागों का निरीक्षण किया और वहां काम करने वाले अधिकारियों से कार्य की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय आयें और कार्य का निष्पादन अनुशासन के साथ करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में पूरी संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ काम किया जाए ताकि सभी कार्य समय पर पूरे किए जा सकें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर की साफ-सफाई और सुंदरता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर सुसज्जित और आकर्षक दिखाई दे, उद्यान क्षेत्र हरा-भरा रहे और जहां जरूरत हो वहां पौधारोपण कराएं। साथ ही आगंतुकों के बैठने और उनकी सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिवालय को और बेहतर और व्यवस्थित बनाने की योजना पर तेजी से काम किया जाए।
ये भी पढ़ें- Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह तथा मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।