{"_id":"6955183ea1eaee6ba505b4bb","slug":"crime-news-a-young-man-was-beaten-to-death-with-bricks-and-stones-in-patna-bihar-police-investigating-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पटना में ईंट-पत्थर से कूच कर युवक को मार डाला, एफएसएल की मदद से जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पटना में ईंट-पत्थर से कूच कर युवक को मार डाला, एफएसएल की मदद से जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना/ बिहटा
Published by: आदित्य आनंद
Updated Wed, 31 Dec 2025 06:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Patna News: पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बरामद बाइक के जरिए मृतक की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना जिले के बिहटा स्थित आईआईटी अमहरा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के समीप मंगलवार को अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक काले रंग की पल्सर बाइक बरामद की है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि सड़क किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची आईआईटी अमहरा थाना पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, युवक के सिर को ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने के स्पष्ट निशान मिले हैं। घटनास्थल से जब्त पल्सर बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर वाहन का संबंध संपतचक इलाके से बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
Trending Videos
बताया जाता है कि सड़क किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची आईआईटी अमहरा थाना पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, युवक के सिर को ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने के स्पष्ट निशान मिले हैं। घटनास्थल से जब्त पल्सर बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर वाहन का संबंध संपतचक इलाके से बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन