{"_id":"69116d3c3ad313965e09818f","slug":"nalanda-news-a-middle-aged-man-was-shot-dead-in-a-land-dispute-in-nalanda-patna-news-c-1-1-noi1243-3612039-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: नालंदा में भूमि विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: नालंदा में भूमि विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 10 Nov 2025 10:29 AM IST
सार
Bihar News: डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है।
विज्ञापन
मामलें की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा जिले में एक बार फिर भूमि विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया। हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवा गांव में सोमवार की सुबह पारिवारिक जमीन पर धान का पुंज लगाते समय (48) वर्षीय चंद्रदीप प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Trending Videos
मृतक चंद्रदीप प्रसाद स्वर्गीय धुरी सिंह के पुत्र थे। मृतका की पत्नी सुलेखा देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे अपने खेत से कटी धान की फसल को खलिहान में पुंज लगाने का काम कर रहे थे, तभी विवादित पक्ष के लोग वहां पहुंच गए। और रायफल से गोली चला दी। गोली सीधे आकर चेहरे में लग गई। गोलीबारी का आरोप भतीजे पर लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाज के दौरान तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल चंद्रदीप प्रसाद को परिजन तत्काल मॉडल अस्पताल, बिहारशरीफ ले गए। हालांकि, समय रहते अस्पताल पहुंचने के बावजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार का कहना है कि गोली चेहरे पर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
पढे़ं: साइबर ठगों ने पीएनबी अधिकारी बनकर रिटायर्ड बैंककर्मी से 10 लाख की ठगी की, जांच में जुटी पुलिस
तीन बीघा के बंटवारे के बाद भी नहीं थमा विवाद
मृतक की पत्नी सुलेखा देवी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि कुछ वर्ष पूर्व परिवार में तीन बीघा जमीन का आपसी बंटवारा हो चुका था। लेकिन इसके बावजूद विवाद खत्म नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित पक्ष ने करीब तीन बीघा जमीन अपनी बहू के नाम करा ली थी। अब वे एक कट्ठा जमीन पर भी जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। सोमवार को जब मेरे पति उसी विवादित जमीन के धान की फसल को खलिहान में संभाल रहे थे, तभी गोतिया पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया।
गांव में फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की खबर फैलते ही पूरे फलहनवा गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत हरनौत थाने को सूचना दी। थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुट गई है।
डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। हम सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।