{"_id":"690ef0bbce2ddef010077735","slug":"nalanda-news-bodies-of-husband-and-wife-found-in-suspicious-condition-inside-their-house-in-nalanda-patna-news-c-1-1-noi1243-3605075-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: घर में संदिग्ध हालात में मिला पति-पत्नी का शव, बेटों से अलग रहते थे दंपत्ति, पुलिस ने शुरू की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: घर में संदिग्ध हालात में मिला पति-पत्नी का शव, बेटों से अलग रहते थे दंपत्ति, पुलिस ने शुरू की जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sat, 08 Nov 2025 01:41 PM IST
सार
नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपत्ति मनोहर प्रसाद और सुशीला देवी की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। परिजन और पड़ोसी घटना के बारे में चुप हैं।
विज्ञापन
दाह संस्कार के लिए ले जाते परिवार लोग
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के काजी बाजार मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध हालत में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में 75 वर्षीय मनोहर प्रसाद और उनकी 70 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी शामिल हैं। मृतकों के परिवार और पड़ोसी घटना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने को तैयार नहीं हैं। पड़ोसियों ने बताया कि दंपत्ति पिछले चार-पांच दिनों से घर के अंदर ही थे। घटना का पता तब चला जब पटना में रहने वाले बेटे ने पड़ोसी से संपर्क किया और बताया कि उनके माता-पिता फोन नहीं उठा रहे हैं। पड़ोसियों ने घर के अंदर देखा तो पत्नी अर्धनग्न अवस्था में पति के साथ लिपटी हुई थीं।
मनोहर प्रसाद और सुशीला देवी कपड़े की फेरी का काम करते थे। करीब एक साल पहले मनोहर प्रसाद एक दुर्घटना में गिरने के बाद चलने-फिरने में असमर्थ हो गए थे और तब से घर पर ही रह रहे थे। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटे और एक बेटी शामिल है। आरोप है कि बेटे संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद में थे और चारों में से किसी ने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल नहीं की।
Trending Videos
मनोहर प्रसाद और सुशीला देवी कपड़े की फेरी का काम करते थे। करीब एक साल पहले मनोहर प्रसाद एक दुर्घटना में गिरने के बाद चलने-फिरने में असमर्थ हो गए थे और तब से घर पर ही रह रहे थे। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटे और एक बेटी शामिल है। आरोप है कि बेटे संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद में थे और चारों में से किसी ने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: '2005 से पहले आपदा प्रबंधन था मजाक, अब संकट में राहत पहुंचाना प्राथमिकता', नीतीश ने गिनवाए काम
हिलसा डीएसपी-1 शैलजा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने शुरुआत में मौत को बीमारी से होने की बात बताई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक दंपत्ति के परिजन शव का दाह संस्कार करने के लिए ले जा रहे हैं।