सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Patna weather today fog impact on trains and flight delayed weather news bihar news

Weather News : बिहार में बारिश कब होगी? न्यूनतम पारा गिरा, ठंड बढ़ी; कोहरे के कारण ट्रेनों पर असर भी

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Thu, 04 Dec 2025 09:09 AM IST
सार

Bihar News : दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड का चौतरफा असर दिख रहा है। पारा लगातार गिर रहा है। ठंड के साथ कोहरे का भी असर है। इस बीच पूर्वानुमान में बारिश की आशंका भी जताई जा रही है। देखें पटना और बिहार का मौसम अपडेट।

विज्ञापन
Patna weather today fog impact on trains and flight delayed weather news bihar news
मौसम - फोटो : Self
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिसंबर की शुरुआत होते ही बिहार में मौसम ने अपना मिजाज पूरी तरह बदल लिया है। सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने लगा है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है।राजधानी पटना में भी ठंढ का असर दिखने लगा है। पटना में आज का तापमान 15.32 डिग्री सेल्सियस है। हालांकि सुबह कोहरा के बीच धुप भी निकली, जिसका आनंद लोग अपने घर के छत और बालकनी में निकलकर ले रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज का तापमान 15.25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Indigo Crisis : पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की खराबी का आज भी असर; कल तीन जोड़ी फ्लाइट रद्द रही
विज्ञापन
विज्ञापन


भागलपुर सबसे ज्यादा ठंढा 
गुरुवार को राजधानी पटना समेत गोपालगंज, किशनगंज, बगहा,  बेतिया और बेगूसराय जैसे 10 से भी अधिक शहरों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा। खासकर, उत्तर बिहार के जिलों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है। ठंड के इस बढ़ते प्रकोप के बीच मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि पिछले 24 घंटों में भागलपुर राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान गिरकर मात्र 8 डिग्री सेल्सियस हो गया। इसके अलावा, राज्य के 8 जिलों में न्यूनतम पारा लगभग 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
यह खबर भी पढ़ें-http://Bihar Vidhan Sabha : तेजस्वी यादव विधानसभा आएंगे? उपाध्यक्ष का एलान आज, विपक्ष अब तक शांत

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी!
मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। साथ ही न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में सर्दी अपने चरम पर पहुंच सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक सुबह और शाम के समय कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र का यह भी कहना है कि राहत की बात यह है कि फिलहाल शीतलहर जैसी गंभीर स्थिति बनने की कोई आशंका नहीं है, लेकिन ठंड से बचाव के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed