सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   rohtas forest department surrounded against encroachment notice, rohtas bihar news

Bihar News: बिना सीमांकन अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी करना कितना जायज़? यहां वन विभाग के खिलाफ फूटा जनआक्रोश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम Published by: पटना ब्यूरो Updated Thu, 08 Jan 2026 10:38 PM IST
विज्ञापन
सार

सासाराम के मां ताराचंडी धाम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ नोटिस के विरोध में स्थानीय लोगों ने वन विभाग कार्यालय का घेराव किया। भाकपा माले ने बिना सीमांकन जारी नोटिस को गैरकानूनी बताते हुए कार्रवाई वापस लेने की मांग की। अब आगे क्या होगा?

rohtas forest department surrounded against encroachment notice, rohtas bihar news
वन विभाग के सामने प्रदर्शन करते लोग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला मुख्यालय सासाराम स्थित मां ताराचंडी धाम के समीप नगर निगम वार्ड संख्या 38 में जारी अतिक्रमण हटाओ नोटिस के विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने वन विभाग कार्यालय का घेराव किया। भाकपा (माले) के जिला सचिव अशोक बैठा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता वन विभाग कार्यालय पहुंचे और विभाग की कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Trending Videos

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वन विभाग बिना किसी खाता, प्लॉट अथवा रकबा का सीमांकन किए ही गरीबों को उजाड़ने की धमकी दे रहा है। भाकपा माले जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि बिना विधिवत सीमांकन के नोटिस जारी करना पूरी तरह अवैध और मनमाना कदम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोर्ट से लेकर सड़क तक संघर्ष करने का अल्टीमेटम
उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग की यह कार्रवाई वन अधिकार अधिनियम, 2006 तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है। अशोक बैठा ने चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण हटाओ नोटिस तत्काल वापस नहीं लिए गए, तो पार्टी कोर्ट से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने वन क्षेत्रीय अधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे आजादी से पहले से उक्त भूमि पर रह रहे हैं और बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए उन्हें बेदखल करना गैरकानूनी है।


ये भी पढ़ें- Bihar: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे सरावगी, शराबबंदी व कानून-व्यवस्था पर जानें क्या बोले?

वन विभाग कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी
घेराव के कारण वन विभाग कार्यालय परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस मौके पर रीता देवी, सोनी देवी, मिथिलेश राम, शीला देवी, माधुरी देवी, विनोद कुमार बहेलिया, विजय राम, भानु प्रकाश, शशिकांत यादव निराला, सोनू दबंग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाकपा माले के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed