{"_id":"68c93c9631f82724a00a6c11","slug":"sasaram-vigilance-trap-peon-arrested-taking-bribe-of-1-16-lakh-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, चपरासी 1.16 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, चपरासी 1.16 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 04:02 PM IST
विज्ञापन
सार
रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चपरासी विनोद कुमार ठाकुर को 1.16 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

रोहतास में रिश्वतखोर चपरासी पकड़ा गया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मंगलवार को बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में तैनात एक चपरासी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक लाख 16 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। घटना के बाद अनुमंडल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
जमीन विवाद निपटाने के लिए मांगी रिश्वत
गिरफ्तार चपरासी की पहचान विनोद कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक वह बिक्रमगंज के धनगांईं गांव निवासी राकेश कुमार ठाकुर से जमीन विवाद निपटाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। तभी पहले से जाल बिछाए निगरानी विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा।
पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज

Trending Videos
जमीन विवाद निपटाने के लिए मांगी रिश्वत
गिरफ्तार चपरासी की पहचान विनोद कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक वह बिक्रमगंज के धनगांईं गांव निवासी राकेश कुमार ठाकुर से जमीन विवाद निपटाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। तभी पहले से जाल बिछाए निगरानी विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज
1.60 लाख में हुई थी डील
निगरानी डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी चपरासी ने जमीन विवाद मामले में 1.60 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस टीम ने ट्रैप ऑपरेशन चलाया और पैसे के लेनदेन के दौरान ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे पटना ले जाया गया है, जहां निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि रोहतास जिले में पिछले दो-तीन महीनों में यह सातवीं बड़ी कार्रवाई है। निगरानी विभाग और सीबीआई लगातार भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर शिकंजा कस रहे हैं, जिससे सरकारी दफ्तरों में खलबली मच गई है।