{"_id":"68e5db3e111ea74a7b0d78cc","slug":"woman-dies-under-suspicious-circumstances-patna-news-c-1-1-noi1443-3494608-2025-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Wed, 08 Oct 2025 09:24 AM IST
सार
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा गांव में 50 वर्षीय माया देवी की इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि फुरसत बाजार के एक निजी डॉक्टर ने उन्हें गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
शोकाकुल परिवार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा गांव में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय माया देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, माया देवी को दो दिनों से सर्दी-जुकाम की परेशानी थी। इसी का इलाज कराने वह अपनी गोतनी के साथ फुरसत बाजार स्थित एक निजी डॉक्टर के पास गई थीं। डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगा।
स्थिति गंभीर होने पर परिजन उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने माया देवी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माया देवी अपने पीछे एक पुत्री सुप्रिया और दो पुत्र आर्यन व अभय को छोड़ गई हैं। उनका मायका नारायणपुर थाना क्षेत्र के सखुआना गांव में है। वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थीं।
पढे़ं: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौशाला का किया निरीक्षण, गौ हत्या पर जताई चिंता
मृतका के पुत्र ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने के कारण उनकी मां की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डॉक्टर की भूमिका की भी तफ्तीश की जा रही है।
Trending Videos
स्थिति गंभीर होने पर परिजन उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने माया देवी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माया देवी अपने पीछे एक पुत्री सुप्रिया और दो पुत्र आर्यन व अभय को छोड़ गई हैं। उनका मायका नारायणपुर थाना क्षेत्र के सखुआना गांव में है। वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौशाला का किया निरीक्षण, गौ हत्या पर जताई चिंता
मृतका के पुत्र ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने के कारण उनकी मां की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डॉक्टर की भूमिका की भी तफ्तीश की जा रही है।