{"_id":"644ba0b693037132c80c634d","slug":"pm-virtually-inaugurated-fm-radio-in-buxar-ashwini-choubey-says-farmers-and-youth-will-get-benefits-2023-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: बक्सर में PM ने FM रेडियो का किया वर्चुअल उद्घाटन, अश्विनी चौबे ने कहा- किसानों-नौजवानों को मिलेगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: बक्सर में PM ने FM रेडियो का किया वर्चुअल उद्घाटन, अश्विनी चौबे ने कहा- किसानों-नौजवानों को मिलेगा लाभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बक्सर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 28 Apr 2023 04:02 PM IST
सार
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि इस उद्घाटन से दो करोड़ लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। इनमें किसान, नौजवान और विद्यार्थी शामिल हैं। जो शिक्षा का प्रसार-प्रचार है, जो डिजिटल का कमाल है इससे उसको भी लाभ मिलेंगे। साथ ही 27 बोलियां नए ढंग से प्रसारित होंगी।
विज्ञापन
एफएम रेडियो के उद्घाटन के दौरान बीजेपी नेता अश्विनी चौबे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के बक्सर में भी अब बड़े शहरों की तरह FM रेडियो स्टेशन का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके लिए बक्सर बाजार समिति स्थित पूर्व के दूरदर्शन केंद्र में FM ट्रांसमीटर लग गया है। इसे आप 100.1 मेगाहर्ट्ज पर अब जिले में भी सुन सकेंगे। इसका उद्घाटन शुक्रवार की सुबह देश के PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
Trending Videos
FM रेडियो सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि कार, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों में भी FM लगाकर इस मनोरंजक सेवा का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल पर भी ऑल इंडिया रेडियो का एप डाउनलोड कर एफएम रेडियो सुन सकेंगे। यह सुविधा जिले के डुमरांव, इटाढ़ी और चौसा के लोगों को मिलेगी। बताया जा रहा है कि आगे डिमांड के आधार पर पावर बढ़ाया जा सकती है। फिर पूरे जिले के लोगों को FM की सेवा मिल सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए PM ने कहा कि हमारी पीढ़ी रेडियो की भावुक श्रोता रही है। मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैं श्रोता होने के साथ-साथ एक होस्ट भी बन गया हूं। मैं जल्द ही ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी की मेजबानी करने जा रहा हूं। देश भर के लोगों के साथ गहरा जुड़ाव रेडियो के अलावा किसी अन्य माध्यम से संभव नहीं होता।
लोकसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि इस उद्घाटन से दो करोड़ लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। इनमें किसान, नौजवान और विद्यार्थी शामिल हैं। जो शिक्षा का प्रसार-प्रचार है, जो डिजिटल का कमाल है इससे उसको भी लाभ मिलेंगे। साथ ही 27 बोलियां नए ढंग से प्रसारित होंगी।
चौबे ने इसका श्रेय देश के पीएम को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब गुरबों के लोगों को ध्यान में रखते हुए बिहार के 12 जिलों को FM कनेक्टिविटी से जोड़ा है। जो बहुत ही गर्व की बात है। देश के लगभग 84 जिलों में 100 w के FM का उद्घाटन किया गया है। इनमें कई ऐसे जिले भी हैं, जिन्हें कमजोर जिले के रूप में जानते हैं। जहां रेडियो की कैनेक्टविटी नहीं है।