सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   amit shah banmankhi bihar election nda development temple announcement

Bihar Election:'मोदी-नीतीश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त', अमित शाह बोले- अवैध गतिविधि को खत्म करेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,पूर्णिया Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sat, 08 Nov 2025 02:43 PM IST
सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार में एनडीए की विकास योजनाओं, 25 नई चीनी मिलों की स्थापना, गन्ना किसानों के हित, रोजगार सृजन, धर्म पर्यटन और सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर निर्माण की घोषणाएं कीं।

विज्ञापन
amit shah banmankhi bihar election nda development temple announcement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूर्णिया जिले के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की राजनीति में गरमाहट पैदा कर दी। उन्होंने विकास, राष्ट्रवाद और सुरक्षा के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए विपक्षी महाठगबंधन पर जोरदार हमला किया।
Trending Videos


अमित शाह ने कहा कि बिहार को फिर से औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी पांच वर्षों में बिहार में 25 नई चीनी मिलें स्थापित की जाएंगी, जिससे राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इन 25 में से एक मिल बनमनखी में भी लगेगी, जो स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


गृहमंत्री ने कहा, "हम विकास की बात करते हैं। लालू-तेजस्वी की पार्टी जंगलराज के दौर में केवल अपराधों का उद्योग चलाती थी – अपहरण, डकैती, लूट, फिरौती और हत्या। वे विकास नहीं कर सकते।" उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सफलता का उदाहरण देते हुए कहा कि अब सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) में मां जानकी का भव्य मंदिर भी बनवाया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण ढाई साल के भीतर साढ़े 8 सौ करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा। साथ ही, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा चलाने की भी घोषणा की।


पढ़ें:  '2005 से पहले आपदा प्रबंधन था मजाक, अब संकट में राहत पहुंचाना प्राथमिकता', नीतीश ने गिनवाए काम 

सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ के मुद्दे को लेकर शाह ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या घुसपैठियों को बाहर किया जाना चाहिए और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने "घुसपैठिए बचाओ यात्रा" निकाली थी। शाह ने कहा, "हम हर अवैध गतिविधि को खत्म करेंगे। जो घुसपैठियों ने जंगलराज में बनाए हैं, उसे उखाड़ फेंका जाएगा।"

राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी शाह ने जोर दिया। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार की नीति का उल्लेख किया और कहा, "कांग्रेस-लालू राज में पकड़े गए आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन अब मोदी सरकार ने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है। अगर पाकिस्तान ने गोली चलाई, तो उसका जवाब गोले से मिलेगा। और ये गोले बिहार के डिफेंस कॉरिडोर में बनाए जाएंगे।"

अमित शाह ने बिहार चुनाव को दो विपरीत विचारधाराओं के बीच की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में ही लालू-तेजस्वी का सूपड़ा साफ हो चुका है और एनडीए 160 से अधिक सीटें जीतकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगा। उन्होंने महाठगबंधन पर आरोप लगाया कि वे केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं, जबकि बिहार के भले के लिए नहीं। शाह ने लालू परिवार पर चारा घोटाला और भूमि के बदले नौकरी के घोटाले करने का आरोप लगाया, जबकि मोदी-नीतीश सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बताया। इस अवसर पर शाह ने एनडीए के समर्पित भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के लिए भी वोटिंग की अपील की, जिनकी टक्कर महाठगबंधन से कांग्रेस समर्थित देव नारायण रजक से है। शाह ने जनता से अनुरोध किया कि वे विकास और राष्ट्रवाद को चुनें और जंगलराज व घुसपैठ के रास्ते को पूरी तरह समाप्त करें। इस जनसभा में अमित शाह ने विकास, रोजगार, सुरक्षा और धर्म पर्यटन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर एनडीए की चुनावी ताकत का प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed