सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   araria belsara village daylight shooting murder ranjan yadav

Bihar News: अररिया के बेलसरा गांव में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में फैला आतंक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,अररिया Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Mon, 15 Dec 2025 10:12 PM IST
सार

अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसरा गांव में दिनदहाड़े 30 वर्षीय रंजन यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह गांव में ही मौजूद था कि अचानक अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोली चलाई।

विज्ञापन
araria belsara village daylight shooting murder ranjan yadav
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव में दिनदहाड़े हुई गोलीकांड की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाशों ने 30 वर्षीय रंजन यादव को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Trending Videos

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रंजन यादव गांव में ही मौजूद था कि तभी अचानक अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गोलीकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना मिलते ही अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुशील कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।


ये भी पढ़ें- BJP News: अपनी उम्र के बराबर ही भाजपा ने चुना कार्यकारी अध्यक्ष, रेस में इन धुरंधरों का नाम भी था

एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि पुलिस हर दिशा में मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

घटना के बाद बेलसरा गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों ने हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी का आरोप लगाते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में छापेमारी तेज कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि रंजन यादव को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। घटना के दिन उसके घर के सदस्य भोज में व्यस्त थे, उसी दौरान दरवाजे पर उसे गोली मार दी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed