{"_id":"675d8064a481159462085c47","slug":"bihar-2-smugglers-arrested-with-about-2-kg-gold-in-kishanganj-dri-caught-them-in-siliguri-bengal-2024-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: करीब दो किलो सोना के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बंगाल के सिलीगुड़ी में DRI ने पकड़ा, करोड़ों में है कीमत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: करीब दो किलो सोना के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बंगाल के सिलीगुड़ी में DRI ने पकड़ा, करोड़ों में है कीमत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 14 Dec 2024 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार
करीब दो किलो सोना के साथ किशनगंज जिले के दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। ये तस्कर बंगाल के सिलीगुड़ी में डीआरआई द्वारा पकड़े गए। सोना की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज के दो सोना तस्करों को बंगाल के सिलीगुड़ी में गिरफ्तार किया गया है। जहां लगभग दो किलोग्राम सोना के बिस्कुट के साथ दो तस्करों को डीआरआई ने धर दबोचा है।

Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने 13 सोने के बिस्कुट के साथ किशनगंज के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों का नाम जेठ मोहन बोसाक (उम्र 28 वर्ष), पिता स्वर्गीय जगाई बोसाक, वार्ड संख्या 10, दिलावरगंज तथा महेश चौधरी (उम्र 45 वर्ष), पिता विजय चौधरी, वार्ड नंबर 22, खगड़ा किशनगंज का निवासी है। दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मालूम हो कि जब्त बिस्कुट का कुल वजन 1814.50 ग्राम है, जिसका मूल्य 1,18,81,253 रुपये है। एक मारुति डीयर V-XI कार जिसकी कीमत 4,14,338 रुपये है। उक्त दोनों आरोपी तस्करों के आगे की कार्रवाई के तहत वाहन के साथ डीआरआई कार्यालय में आने के बाद डीआरआई अधिकारियों द्वारा विशेषज्ञ मोटर मैकेनिकों की मदद से यह पता लगाया गया है कि वे विदेशी मूल के तस्करी किए गए सोने हैं, जिन पर विदेशी निशान लगे हुए हैं। सोना का बिस्कुट गाड़ी के इंजन कम्पार्टमेंट के एयर फिल्टर बॉक्स के अंदर छुपाए गए थे।