Bihar: घर से महज 500 मीटर दूर मौत ने दी दस्तक, तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से फर्नीचर कारोबारी की दर्दनाक मौत
Bihar Accident: हादसे की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रो-रोकर बेसुध हो गए। पूरे बनियापट्टी गांव में मातम का माहौल है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि वकील शर्मा ने हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी।

विस्तार
पूर्णिया में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं। दिनभर की मेहनत के बाद घर लौट रहे फर्नीचर कारोबारी को तेज रफ्तार पिकअप ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उनके घर से महज कुछ ही दूरी पर हुआ। घटना केनगर थाना क्षेत्र के बनियापट्टी गांव की है। मृतक की पहचान काझा पंचायत निवासी बिशनदेव शर्मा के पुत्र वकील शर्मा (फर्नीचर कारोबारी) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, वकील शर्मा सोमवार को अपने काम से पूर्णिया शहर गए थे और शाम को बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने घर से करीब 500 मीटर दूर पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक वाहन समेत फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वकील शर्मा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल पूर्णिया जीएमसीएच पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पढे़ं: 'दो लाख रुपये में डील हुई थी', पटना अटल पथ हंगामे पर एसएसपी ने किसकी बताई साजिश? जानें सबकुछ
हादसे की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रो-रोकर बेसुध हो गए। पूरे बनियापट्टी गांव में मातम का माहौल है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि वकील शर्मा ने हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी। सिर में आई गंभीर चोट ही उनकी मौत का मुख्य कारण बनी।
सूचना मिलते ही केनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी चालक और वाहन की पहचान की जा सके।