Bihar Crime: बीपीआरओ के घर भीषण चोरी, लाखों की नकदी और जेवरात उड़ाए; इलाके में हड़कंप
Bihar: घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तकनीकी टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

विस्तार
कटिहार जिले में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव में बीपीआरओ (ब्लॉक पंचायत राज पदाधिकारी) सुमन लता के बंद घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये नकद और भारी मात्रा में कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार, सुमन लता वर्तमान में पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड में बीपीआरओ पद पर तैनात हैं और घटना के समय सरकारी काम से बाहर गई हुई थीं। इस दौरान उनका घर पूरी तरह से सुनसान था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा, फिर पूरे घर को खंगालते हुए नकदी और गहनों की चोरी कर ली।
पढे़ं: बिहटा में भारी बारिश के बाद जमीन धंसी, ग्रामीणों में दहशत; कई जगह 4-5 फीट गहरे गड्ढे बने
घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तकनीकी टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्ती व्यवस्था सिर्फ कागजों पर ही सीमित है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। कटिहार में इस हाई-प्रोफाइल चोरी की घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।