Bihar Election 2025: 'अख्तरूल ईमान खुद रह चुके हैं राजद से विधायक', RJD विधायक ने AIMIM नेता पर साधा निशाना
Bihar Election 2025: विधायक ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा पिछड़े वर्गों और सभी समुदायों को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने राजवंशी और शेरशाहवादी समेत हर वर्ग के हितों की चिंता की है। आलम ने इशारा किया कि चुनाव नजदीक होने के कारण ईमान इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

विस्तार
किशनगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने रविवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में छह विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं पर कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत आएगी।

योजनाओं में दिघलबैंक प्रखंड की करुआमनी पंचायत में मदरसा बालूबाड़ी और ठाकुरगंज प्रखंड के सुरीभिट्ठा मदरसा भवन का निर्माण शामिल है। सड़क निर्माण कार्यों में मालिनगांव पंचायत में गिलाहबारी बीचटोला से नेपाल सीमा तक सड़क, बंदरझूला पंचायत में कोइया से सिंघिमारी और कद्दूभिट्टा एसएसबी से अश्वनी टोला तक सड़क बनाई जाएगी। वहीं डुमरिया पंचायत में रसिया सड़क भौराभिट्टा गांव से बिदीभिट्टा अनवार टोला तक बनेगी।
पढे़ं: महागठबंधन विधानसभा चुनाव में एक सीट के लिए भी तरस जाएगा, JDU प्रदेशाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा बोले
इसी दौरान आलम ने एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान के बयान पर पलटवार किया। ईमान ने आरोप लगाया था कि राजद मुस्लिम नेतृत्व को दबा रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आलम ने कहा कि ईमान को बयान देने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि वे खुद कभी राजद से विधायक रह चुके हैं।
विधायक ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा पिछड़े वर्गों और सभी समुदायों को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने राजवंशी और शेरशाहवादी समेत हर वर्ग के हितों की चिंता की है। आलम ने इशारा किया कि चुनाव नजदीक होने के कारण ईमान इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।