{"_id":"6910616c8d21b1280c0f7556","slug":"bihar-election-2025-rahul-gandhi-accuses-modi-shah-of-vote-theft-in-kishanganj-rally-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: 'PM मोदी-शाह कहीं भी चले जाएं, वोट चोरी से नहीं बच पाएंगे', राहुल गांधी ने साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025: 'PM मोदी-शाह कहीं भी चले जाएं, वोट चोरी से नहीं बच पाएंगे', राहुल गांधी ने साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 09 Nov 2025 03:10 PM IST
सार
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी और शाह चाहे कहीं भी चले जाएं, लेकिन अंततः वे ‘वोट चोरी’ के आरोपों से नहीं बच पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि अगर जनता एकजुट हुई तो बिहार में INDIA गठबंधन 100 प्रतिशत सरकार बनाएगा।
विज्ञापन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाहे जहां भी चले जाएं, लेकिन अंततः उन्हें ‘वोट चोरी’ करने के लिए पकड़ा जाएगा। बिहार के किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि INDIA गठबंधन देश को जोड़ने का प्रयास कर रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, “मोदी, शाह और चुनाव आयोग के पास हमारे ‘वोट चोरी’ के आरोपों का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि अब सच जनता के सामने आ चुका है। प्रधानमंत्री, शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन अंततः वे ‘वोट चोरी’ में शामिल होने के लिए पकड़े जाएंगे।”
यह भी पढ़ें- Priyanka Gandhi In Katihar: बिहार में प्रियंका पीएम मोदी के कट्टे वाले बयान पर बरसीं, कहा- पद की गरिमा का...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि अगर जनता एकजुट होकर ‘वोट चोरी’ रोक दे, तो INDIA गठबंधन बिहार में 100 प्रतिशत सरकार बनाएगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि “नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते।”
Trending Videos
राहुल गांधी ने कहा, “मोदी, शाह और चुनाव आयोग के पास हमारे ‘वोट चोरी’ के आरोपों का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि अब सच जनता के सामने आ चुका है। प्रधानमंत्री, शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन अंततः वे ‘वोट चोरी’ में शामिल होने के लिए पकड़े जाएंगे।”
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Priyanka Gandhi In Katihar: बिहार में प्रियंका पीएम मोदी के कट्टे वाले बयान पर बरसीं, कहा- पद की गरिमा का...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि अगर जनता एकजुट होकर ‘वोट चोरी’ रोक दे, तो INDIA गठबंधन बिहार में 100 प्रतिशत सरकार बनाएगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि “नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते।”