Bihar Election: AAP प्रत्याशी मासूम रजा ने AIMIM को दिया समर्थन, ओवैसी के साथ मंच साझा कर पार्टी में लौटे
Bihar Election: मासूम रजा पहले से ही AIMIM से जुड़े हुए थे, लेकिन तौसीफ आलम को टिकट मिलने के बाद उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।
विस्तार
किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार रहे मासूम रजा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को समर्थन दे दिया है। उन्होंने ओवैसी के साथ मंच साझा करते हुए AIMIM में दोबारा वापसी की, जिसके बाद जिले की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
मासूम रजा पहले से ही AIMIM से जुड़े हुए थे, लेकिन तौसीफ आलम को टिकट मिलने के बाद उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। बाद में वे बहादुरगंज से AAP के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे।
पढे़ं: समस्तीपुर में वीवीपैट पर्चियां फेंकी मिलीं, डीएम ने एफआईआर दर्ज कराई; जांच के आदेश
शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में मासूम रजा ने अपने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि पार्टी को लेकर उनकी जो भी नाराजगी थी वह अब दूर हो गई है। उन्होंने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी जब से किशनगंज पहुंचे हैं तब से वे लगातार उनसे मुलाकात करने की कोशिश में थे। ओवैसी देर रात उनसे मिलने पहुंचे और दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई जिसके बाद उन्होंने AIMIM में वापसी का निर्णय लिया। मासूम रजा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में जितने भी उम्मीदवार उतारे हैं वे सभी के साथ मजबूती से खड़े हैं और पार्टी के हर प्रत्याशी का समर्थन करेंगे।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा AIMIM पर लगाए गए हेलीकॉप्टर खर्च के आरोपों पर मासूम रजा ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर का खर्च पार्टी की ओर से वहन किया जाता है। यदि किसी उम्मीदवार के पास इतना खर्च उठाने की क्षमता नहीं है तो राजनीतिक दलों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी